scriptCG Politics: तालाब के नामकरण को लेकर विवाद, विधायक ने पकड़ लिया युवक का जबड़ा, और बोले सुन | Controversy over naming of the pond, MLA grabbed the jaw of the young man and said listen | Patrika News
भिलाई

CG Politics: तालाब के नामकरण को लेकर विवाद, विधायक ने पकड़ लिया युवक का जबड़ा, और बोले सुन

CG Politics: विधायक रिकेश एक युवक के गर्दन के पास हाथ रखकर बात करते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद विधायक उनके कंधे पर हाथ रखते हुए पूछ रहे हैं कि बात करने आए हो या लड़ाई करने।

भिलाईNov 08, 2024 / 01:53 pm

Love Sonkar

G politics news

G politics news

CG Politics: कुरुद के नकटा तालाब के नामकरण को लेकर विवाद शुरू हो गया है। विधायक रिकेश सेन ने बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका पद्मभूषण स्व. शारदा सिन्हा के नाम पर इस तालाब का नाम शारदा सरोवर रखने की घोषणा की है। तीन दिन पहले शारदा सिन्हा का निधन हुआ है। उनकी स्मृति में विधायक ने यह घोषणा की है। इस घोषणा के बाद अब विवाद शुरू हो गया।
यह भी पढ़ें: CG Politics: चुनाव लड़ने की इच्छुक महिलाओं को कांग्रेस देगी मौका, अभियान की हुई शुरुआत

तालाब के नामकरण को लेकर कुछ ग्रामीण गुरुवार को विधायक रिकेश सेन से बात करने कार्यालय गए थे। वहां पर बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में बातचीत के दरयान विधायक रिकेश एक युवक के गर्दन के पास हाथ रखकर बात करते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद विधायक उनके कंधे पर हाथ रखते हुए पूछ रहे हैं कि बात करने आए हो या लड़ाई करने। इसे लेकर विधायक ने कुछ नहीं कहा और न ही संबंधित युवक की ओर से कोई शिकायत की गई है न कोई आरोप लगाया गया है। संबंधित युवक का नाम चेतन वर्मा बताया गया है और वह केप-एक का निवासी है।

समाज की भावना आहत होगी

इस तालाब को बोलचाल में नकटा तालाब करते हैं। विधायक से बात करने गए लोग बोल रहे हैं कि नकटा तालाब का नाम वियात पंथी नर्तक स्वर्गीय देवदास बंजारे के नाम पर रखा जा चुका है। सतानामी समाज के लोगों ने भी शारदा सरोवर नाम रखने पर आपत्ति की है। समाज के केआर मारकंडे ने कहा कि पद्मभूषण शारदा सिन्हा वियात भोजपुरी गायिका थी। उनके निधन बहुत बड़ी क्षति है और हम उनको श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं, लेकिन तालाब का नामकरण पहले से हो चुका है तब उसका दूसरे के नाम पर नामकरण उचित नहीं है।
युवा क्रांति सेना के जिला उपाध्यक्ष चेतन वर्मा ने बताया मैं युवा क्रांति सेना का जिला उपाध्यक्ष हूं। कुरुद वालों के साथ विधायक से बात करने गया था। मेरी बात से पता नहीं क्यों चिढ़ गए। विधायक ने मेरा जबड़ा पकड़ा, पर मैंने कहीं कोई शिकायत नहीं की है न कोई आरोप लगा रहा हूं। मुझे विधायक के सामने शांति पूर्वक अपनी बात रखना था वह रख दिया। झगड़ा करने नहीं गया था। विधायक का आचरण विधायक जाने। उस बारे में मुझे कुछ नहीं कहना है। किसने वीडियो वायरल किया यह भी नहीं जानता। चेतन वर्मा जिला उपाध्यक्ष युवा क्रांति सेना
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कहा कुरुद के ग्रामीण आए थे। बताया कि नामकरण पहले स्व.देवदास बंजारेजी के नाम पर हो चुका है। दस्तावेज भी दिखाया। मैंने कहा जब पहले से नाम रखा जा चुका है तो नहीं रखा जाना चाहिए। अब यह मामला पहले निगम की एमआईसी में, फिर सामान्य सभा और उसके बाद शासन को जाएगा। फिर नामकरण तय होगा। बातचीत के दौरान किसी से दुव्यर्वहार नहीं किया। भाई के तरह समझा रहा हूं। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ट्विट किया है, उसका भी मैंने जवाब दे दिया है।

Hindi News / Bhilai / CG Politics: तालाब के नामकरण को लेकर विवाद, विधायक ने पकड़ लिया युवक का जबड़ा, और बोले सुन

ट्रेंडिंग वीडियो