CG News: इन धाराओं में केस दर्ज
CG News: भाजपा मंडल उपाध्यक्ष समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में फरार दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 221, 115(2), 296, 351(3), 132, 190, 191(2), 324(3) और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। Bhilai Police: यह है पूरा मामला
Bhilai Police: भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि मंगलवार सुबह 5.30 से 6.30 बजे की घटना है। (
CG News ) अस्पताल में नाइट ड्यूटी पर चिकित्सक और स्टाफ मौजूद थे। पांच युवक आए, जिसमें से एक को चोट लगी थी। उसके इलाज के लिए कहा। वार्ड ब्वॉय हंशु चौहान, ड्रेसर संतोष वासनिक ने उसका ड्रेसिंग शुरू किया और उन युवकों से ओपीडी पर्ची बनाने के लिए कहा। इतने में अभय चौबे जो चरोदा मंडल का भाजयुमो उपाध्यक्ष है, ने कहा कि मुझे नहीं जानते हो, वार्ड ब्वॉय हंशु और ड्रेसर से मारपीट करने लगा। बीच-बचाव करने गए वहां पदस्थ सिपाही संगम वर्मा के साथ भी मारपीट की।
एक स्टाफ पर सुरक्षा की जिम्मेदारी
अस्पताल की सुरक्षा के लिए फिलहाल एक सिपाही है। जैसे ही सिपाही ने युवकों का विरोध किया, उसके साथ भी धक्कामुक्की हुई।
चिकित्सक और स्टाफ ने किया काम बंद
Bhilai Police: अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ नाराज हो गए। काम बंद कर अपनी सुरक्षा की मांग करने सभी सुपेला थाने पहुंचकर घेराव कर दिया। आरोपियों को गिरफ्तारी व अस्पताल की सुरक्षा को लेकर स्टाफ बढ़ाया जाए। एएसपी सुखनंदन राठौर और सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी के आश्वासन पर चिकित्सक और स्टाफ काम पर लौटे।
जन्मदिन मनाने के दौरान हुआ था विवाद
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अपने दोस्त का जन्मदिन मना रहे थे। इसी बीच उनके साथियों का विवाद हो गया। सागर पटेल के हाथ में चोट लग गई। उसके हाथ से खून बह रहा था। उसे इलाज कराने अस्पताल पहुंचे। वहां वार्ड ब्वॉय ने उन्हें पर्ची कटाने कह दिया। यही बात चरोदा भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष को बुरी लगी।
मारपीट करने वाला भाजयुमो उपाध्यक्ष
पुलिस ने बताया कि मामले को जांच शुरू की। आस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खांगाला गया। इसके आधार पर आरोपी चरोदा भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष अभय चौबे, गौतम सिंह और सागर पटेल को गिरफ्तार किया गया। अन्य साथी आरोपी गिनीश साहू एवं हरीश तारक उर्फ मुन्ना फरार है। दोनों की तलाश की जा रही है। लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल प्रभारी डॉ. पोयाम सिंह ने कहा कि अस्पताल की सुरक्षा के लिए एक सिपाही तैनात था। बदमाशों ने मेरे स्टाफ को मारा ही, सिपाही तक को नहीं छोड़ा। पुलिस की सुरक्षा में स्टाफ नाइट ड्यूटी करता है। ऐसे में कैसे काम कर पाएंगे। हमने बल बढ़ाने की मांग की। अब दो आरक्षक ड्यूटी पर रहेंगे, ऐसा आश्वासन मिला है।
शहर एएसपी सुखनंदन राठौर ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दो आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है। अस्पताल की सुरक्षा के लिए रात में एक आरक्षक की ड्यूटी थी। वर्दी में नहीं था। अब अस्पताल प्रबंधन की मांग पर दो सिपाहियों की ड्यूटी होगी। पेट्रोलिंग भी चक्कर लगाती रहेगी।