टाउनशिप के 60 लाख स्क्वायर मीटर को क्लीन करने के लिए ठेका किया गया है। इसके लिए अलग-अलग हिस्से में अलग-अलग एजेंसी को काम दिया जाएगा। इससे एक एजेंसी अगर विलंब करे, तब भी दूसरे क्षेत्र में सफाई का काम नियमित चलता रहे। टाउनशिप की सड़कों के किनारे और मैदान में इस काम को किया जाएगा।
टाउनशिप को जंगली झाडिय़ों से मुक्त करने के लिए बीएसपी प्रबंधन ने करीब 50 लाख रुपए खर्च करने का मन बनाया है। इससे शहर को कितना अच्छे तरीके से नगर सेवाएं विभाग के अधिकारी साफ करवा पाते हैं, यह उन पर निर्भर करता है। सफाई के लिए अधिक से अधिक कर्मचारी लगाकर, कम से कम दिनों में सभी सेक्टरों में सफाई करवाते हैं या धीरे-धीरे कर काम को करवाते हैं।
1.25 लाख लोगों को मिलेगी राहत
टाउनशिप से जंगली झाडिय़ों की कटाई करने व गाजर घास मुक्त करने अभियान शुरू करने से, बीएसपी के आवासों में रहने वाले सवा लाख लोगों को राहत मिलेगी। इसके साथ-साथ टाउनशिप के दुकानदारों, अलग-अलग सेक्टरों में घरों से पीछे रहने वालों को भी इससे बड़ी राहत मिलेगी। टाउनशिप में करीब 30 हजार आवास हैं।
टाउनशिप में जंगली झाडिय़ां और गाजर घास बहुत बढ़ गए हैं। सड़कों को किनारे से चलने पर कई बार दोपहिया वाहन चालकों के चेहरे पर भी लग जाता है। पैदल चलने वालों के लिए सांप जैसे जहरीली जीव-जंतु का खतरा बढ़ गया है। सेक्टर में जहां के जर्जर आवासों को ढहा दिए हैं। वहां रात में अंधेरा पसरा रहता है। यह स्थान में सुरक्षित नहीं है।
पूजा में लोग घरों से पैदल निकलकर आसपास के पंडाल में भगवान के दर्शन करते हैं। इस दौरान मेला से होकर लोग लौटते हैं। झाडिय़ां बढ़ जाने से परिवार के साथ पंडाल के लिए निकलने वालों को परेशानी हो रही है। गणेश पूजा के दौरान लोगों ने यह महसूस किया है। अब दुर्गा पूजा के लिए पंडाल सजने लगे हैं। पूजा शुरू होने से पहले सारा टाउनशिप क्लीन हो जाएगा, यह कहना जल्दबाजी होगा। इस साल टाउनशिप में सफाई के काम में पहले ही देरी हो चुकी है। हर साल टाउनशिप में त्योहार से पहले सफाई और प्रकाश व्यवस्था बेहतर करने के लिए प्रयास किया जाता था। इस साल दोनों ही काम में पिछड़ गए हैं।