ट्विन सिटी में हर दिन करीब 15 टन प्लास्टिक, पॉलीथीन कचरों के साथ निकलता है। निकायों से निकलने वाले पॉलीथीन के डिस्पोजल के लिए रीसाइक्लिंग प्लांट की जरूरत है। इसी तरह से भिलाई स्टील प्लांट के टाउनशिप से निकलने वाले पॉलीथीन का भी डिस्पोजल किया जाना है। इसके लिए नेवई में प्लांट लगाने स्थल भी तय किया गया है। इसको शुरू होने में तकनीकी दिक्कत आ रही है। यही वजह है कि लंबे समय से रीसाइक्लिंग प्लांट में ताला लटका हुआ है। नगर निगम, भिलाई, भिलाई-चरोदा निगम, रिसाली निगम से करीब 14 टन प्लास्टिक, पॉलीथीन निकल रहा है। वहीं बीएसपी टाउनशिप से हर दिन करीब 1 टन से अधिक प्लास्टिक निकलता है। निकायों में एसएलआरएम सेंटर से इसका निराकरण किया जाता है। वहीं बीएसपी का रीसाइक्लिंग प्लांट बंद पड़ा है।
भिलाई•Sep 24, 2024 / 11:22 am•
Abdul Salam
Hindi News / Bhilai / बीएसपी के रीसाइक्लिंग प्लांट में लटका है ताला