scriptबीएसपी हादसा: प्रबंधन ने दो अधिकारियों के खिलाफ की ये कार्रवाई, जांच में जुटे डिप्टी डायरेक्टर | BSP incident: Management took action against two officers bhilai news | Patrika News
भिलाई

बीएसपी हादसा: प्रबंधन ने दो अधिकारियों के खिलाफ की ये कार्रवाई, जांच में जुटे डिप्टी डायरेक्टर

Bhilai news: छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित भिलाई स्टील प्लांट में (BSP) 25 अप्रैल को एक दर्दनाक हादसा हुआ था। छत्तीसगढ़ शासन के डिप्टी डायरेक्टर आशुतोष पांडेय भी इस मामले की जांच में जुट गए हैं।

भिलाईMay 04, 2023 / 01:10 pm

चंदू निर्मलकर

file photo

बीएसपी हादसा

Bhilai news: छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित भिलाई स्टील प्लांट में (BSP) 25 अप्रैल को एक दर्दनाक हादसा हुआ था। यह हादसा करीब दोपहर के 3.15 बजे हुआ। जिसमें काम कर रहे 4 ठेका मजदूर झुलस गए। इस हादसे के बाद संयंत्र प्रबंधन ने पहले एजीएम फिर जीएम (मेंटनेस) को भी निलंबित कर दिया है। बता दें कि जब स्टील मेल्टिंग शाप-2 (एसएमएस-2) के कंटीनियुस कास्टिंग शॉप (सीसीएस) के कास्टर-6 में कैपिटल रिपेयर से पहले प्रिपरेशन चल रहा था उसी वक़्त यह हादसा हुआ था।
यह भी पढ़ें

फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारत में घुसा आरोपी, 2 बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठिए गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के डिप्टी डायरेक्टर कर रहे जांच

वहीं इस हादसे में सुपरवाइजर अमित सिंह , रणजीत सिंह , रमेश मौर्या व राजू तांडी बुरी तरह झुलस गए। फिलहाल उनका सेक्टर-9 अस्पताल के बर्न यूनिट में इलाज जारी है। इस मामले में बीएसपी प्रबंधन विभागीय जांच कर रहा है। वहीं हेल्थ एण्ड सेफ्टी, छत्तीसगढ़ शासन के डिप्टी डायरेक्टर आशुतोष पांडेय भी इस मामले की जांच में जुट गए हैं। उन्होंने दो अधिकारियों के निलंबन की पुष्टि की है।

Hindi News / Bhilai / बीएसपी हादसा: प्रबंधन ने दो अधिकारियों के खिलाफ की ये कार्रवाई, जांच में जुटे डिप्टी डायरेक्टर

ट्रेंडिंग वीडियो