scriptBhilai Crime: चोरी की फिराक से घर में घुसा चोर, पति-पत्नी के अंतरंग पलों का बना लिया अश्लील वीडियो, फिर… | Bhilai Crime: Theft case | Patrika News
भिलाई

Bhilai Crime: चोरी की फिराक से घर में घुसा चोर, पति-पत्नी के अंतरंग पलों का बना लिया अश्लील वीडियो, फिर…

Bhilai Crime: दंपती के मोबाइल पर वाट्सऐप में अश्लील वीडियो भेज दिया। 10 लाख रुपए की मांग करते हुए ब्लैकमेल करने लगा।

भिलाईJun 26, 2024 / 12:58 pm

Shrishti Singh

Bhilai Crime

Bhilai Crime: दो बार चोरी किया और तीसरी चोरी करने उसी घर में घुसा। एक्जोस्ट से कमरे में झांक कर देखा तो पति-पत्नी अंतरंग पलों में थे। चोर ने उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी दी। 10 लाख रुपए की मांग करते हुए ब्लैकमेल करने लगा। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विनय कुमार साहू को गिरफ्तार किया है।

क्राइम डीएसपी हेमप्रकाश नायक ने बताया कि नंदिनी थाना क्षेत्र की एक दंपती ने शिकायत की। एक युवक ने उसके निजी पलों का वीडियो रिकार्ड किया है। उसे वाट्सऐप पर भेजा है। 10 लाख रुपए नहीं दिया तो उसे वायरल करने की धमकी दे रहा है। नंदिनी टीआई राजेश साहू ने प्रकरण दर्ज किया। एसीसीयू की टीम के साथ आरोपी की तलाश की गई। अहिवारा वार्ड-2 निवासी आरोपी विनय कुमार साहू पिता सुरेश कुमार साहू (28 वर्ष) को गिरतार कर लिया। न्यायिक रिमांड पर उसे जेल भेजा गया।

यह भी पढ़ें

Cyber Crime: वर्क फ्रॉम होम काम का दिया झांसा, फिर भिलाई की महिला हो गई 41 लाख रुपए की ठगी का शिकार

यूपीएससी नहीं निकाल सका तो करने लगा चोरी

डीएसपी ने बताया कि आरोपी विनय साहू ने क्रिश्चन कॉलेज से बीई पास किया। इसके बाद वह दिल्ली में जाकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था, लेकिन सफल नहीं हुआ। वापस दुर्ग लौटा। वह चोरी करने लगा।

Bhilai Crime: दो बार चोरी की, तीसरी बार बनाया वीडियो

डीएसपी ने बताया कि आरोपी अहिवारा क्षेत्र में ही चोरी करने लगा। अहिवारा के एक दंपती के घर में दो बार सेंधमारी करने में सफल रहा। तीसरी बार चोरी करने वह फिर पहुंचा। घर में घुस गया, लेकिन अंदर से आवाज आ रही थी। विनय ने एक्जास्ट से झांक कर देखा तो पति-पत्नी विस्तर पर थे। उसने वहीं से उनके अंतरंग पलों का वीडियो शूट कर लिया। बिना चोरी किए लौट आया।

Bhilai Crime - accused arrested

वीडियो वायरल की धमकी देकर ब्लैकमेल

टीआई राजेश साहू ने बताया कि आरोपी शातिर तरीके से ब्लैकमेल करने की योजना बनाई। वह जामुल में सब्जी बेच रही महिला को घर में बात करने के बहाने मोबाइल लिया। उसके मोबाइल से सिम निकाला और उसे मोबाइल दिया, सिम लेकर निकल गया। उसी सिम से दंपती के मोबाइल पर वाट्सऐप में अश्लील वीडियो भेज दिया। 10 लाख रुपए की मांग करते हुए ब्लैकमेल करने लगा।

यह भी पढ़ें

Rajnandgaon News: नाना ने अपनी ही नाबालिग नातिन से किया बलात्कार, फास्ट ट्रेक कोर्ट ने सुनाया ये बड़ा फैसला

Bhilai Crime: ऐसे पकड़ाया आरोपी

मोबाइल ट्रेस किया तो नंबर सब्जी वाली का निकला। उसने बताया कि एक युवक ने फोन लगाने मोबाइल लिया सिम चोरी कर ले गया। चार दिन बाद दूसरे मोबाइल से पोस्ट किया। उसे ट्रेस किया गया तो जामुन बेचने वाले का निकला। लोकेशन मोबाइल दुकान का मिला।

मोबाइल दुकान पर पहुंचा। उससे पूछताछ पर बताया कि पुराना मोबाइल खरीदा है। पैसा देने के लिए सामने एटीएम से पैसा निकाला है। वहीं से बड़ा क्लू मिला। सीसीटीवी कैमरे से उसका फुटेज निकाला गया। इसके बाद उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया।

Hindi News/ Bhilai / Bhilai Crime: चोरी की फिराक से घर में घुसा चोर, पति-पत्नी के अंतरंग पलों का बना लिया अश्लील वीडियो, फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो