Bhilai Bulldozer Action: जेल से बाहर आते ही की फायरिंग
Bhilai Bulldozer Action: बता दें कि आरोपी अमित जोश जेल से बाहर आते ही गोलीकांड की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार-बुधवार की दरयानी रात 1.20 बजे के आसपास यह वारदात हुई। भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि विश्रामपुर निवासी रमनदीप सिंह अपने दोस्त आदित्य सिंह के साथ वैशाली नगर में नानी के घर अंत्येष्ठि कार्यक्रम में शामिल हुआ। आदित्य भिलाई के उड़ान आईएस एकेडमी में पीएससी की तैयारी करता है। उसका साथी सुनील यादव जीओ कंपनी में जॉब करता है। रात में तीनों बाइक पर सवार होकर सेंट्रल एवेन्यू रोड पर घुमने निकले। बताया जाता है कि तीनों नशे में थे। ग्लोब चौक पहुंचे। वहां से बाइक मोड़कर फिर वापस जुनवानी की ओर निकले। वहीं निगरानी बदमाश अमित जोश अपने साथी संजय उर्फ डागी के साथ खड़ा था। बाइक सवार युवकों को देख आवाज लगाई, लेकिन तीनों नहीं सुने। तब अमित ने डागी को बाइक में बैठाया। तीनों का पीछा किया। सेक्टर-10 पुलिया के पास उन्हें रोककर दनादन तीन राउंड फायरिंग कर दिया।
निगरानी बदमाश के खिलाफ 49 केस दर्ज
बदमाश अमित जोश के खिलाफ़ दुर्ग पुलिस के पास 49 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने कलेक्टर को पत्र लिखकर अमित जोश को जिला बदर करने की मांग की है, यानि आरोपी को जिला बदर करने के बाद वह जिले के अंदर प्रवेश नहीं कर सकता।