scriptदर्दनाक हादसा! फर्नेस मे ब्लास्ट के बाद पिघलता हुआ लोहा मजदूर पर गिरा, जिंदा जलकर हुई मौत | After blast in furnace, molten iron fell on worker, died | Patrika News
भिलाई

दर्दनाक हादसा! फर्नेस मे ब्लास्ट के बाद पिघलता हुआ लोहा मजदूर पर गिरा, जिंदा जलकर हुई मौत

CG News: अंजोर चौकी क्षेत्र जेडी स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के फर्नेस में पिघला हुआ लोहा गिरने से मजदूर की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस मामले में अंजोरा पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना शुरू किया गया है।

भिलाईMar 29, 2024 / 01:46 pm

Shrishti Singh

died.jpg
Bhilai News: अंजोर चौकी क्षेत्र जेडी स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के फर्नेस में पिघला हुआ लोहा गिरने से मजदूर की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस मामले में अंजोरा पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना शुरू किया गया है। जेडी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड रसमड़ा के सुपरवाइजर ने अंजोरा चौकी पुलिस को बताया कि वह ड्यूटी में था। इस दौरान फर्नेस 4 में शिफ्ट में बारीमेन योगेंद्र उर्फ जोगेंदर दास व बबलू भारती, शहेंदर कुमार, जितेन्द्र भुइयां की ड्यूटी थी। फर्नेस 4 में पेचिंग कार्य चल रहा था। वहीं दूसरे नंबर में लोहा गलाने का काम चल रहा था। कुसीबल 1 में पेचिंग कार्य के लिए मेल्टर अर्जुन व जितेंदर भुइयां को कहा गया। जितेंद्र भुइयां कुसीबल 1 के अंदर घुसकर पेचिंग का कार्य कर रहा था।
करीब 7.30 बजे अचानक क्रुसीबल 2 में ब्लास्ट हो गया। इससे वहां काम कर रहे अर्जुन, योगेंद्र, बबलू व शहेंदर भागे। उसी समय पिघला हुआ गरम लोहा उबाल मारकर पेचिंग काम कर रहे बारीमेन जितेंद्र भुइयां के ऊपर चला गया। लोगों ने देखा कि जितेंद्र जिस अवस्था में बैठा था, उसी में जलकर उसकी मृत्यु हो गई थी।
पूरे मामले में हेल्थ एण्ड सेफ्टी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जांच करेंगे। तब साफ होगा कि मेंटेनेंस काम करवाने के दौरान सुरक्षित कार्य किया जा रहा था या नहीं। श्रमिक की मौत के वक्त किस तरह के हालात थे। आखिर श्रमिक के ऊपर पिघला हुआ लोहा कैसे आकर गिरा। ब्लास्ट होने की वजह क्या थी। श्रमिक का ईएसआई कार्ड बना था या नहीं। पीएफ काटा जा रहा था या नहीं। प्रबंधन ने पीड़ित परिवार को किस तरह से आर्थिक मदद की है, यह प्रशासन के जिम्मे है।

Hindi News / Bhilai / दर्दनाक हादसा! फर्नेस मे ब्लास्ट के बाद पिघलता हुआ लोहा मजदूर पर गिरा, जिंदा जलकर हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो