यह भी पढ़ें Operation blue star की बरसी आज, 5500 पुलिसकर्मी तैनात, 65 नाके बनाए 6 जून, 1984 की घटना बता दें कि छह जून, 1984 को भारतीय सेना ने गोल्डन टेम्पल को खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों से मुक्त कराया है। इसे ऑपरेशन ब्लू स्टार नाम दिया गया था। इस ऑपरेशन में खालिस्तानी समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाला की मौत हुई थी। इसी कारण अकाल तख्त पर अरदास होती है और बरसी का भोग डाला जाता है। इस दौरान टकराव रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कड़ा इंतजाम किया है।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात अमृतसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। शिरोमणि गुरुद्वारा परबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की टास्क फोर्स भी पुलिस का सहयोग कर रही है। हर कोई दुआ कर रहा है कि आज का दिन शांति के साथ निपट जाए।