scriptसड़क हादसों में स्टोर इंचार्ज समेत तीन लोगों की मृत्यु | Store incharge died in road accidents in ghaziabad | Patrika News
भटिंडा

सड़क हादसों में स्टोर इंचार्ज समेत तीन लोगों की मृत्यु

गाजियाबाद में हादसों की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तीनों सड़क हादसों की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस कार्रवाई में जुटी

भटिंडाFeb 28, 2023 / 04:50 pm

Pradeep Bansal

सड़क हादसों में स्टोर इंचार्ज समेत तीन लोगों की मृत्यु

सड़क हादसों में स्टोर इंचार्ज समेत तीन लोगों की मृत्यु

गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र में हुए दो और विजयनगर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसों में स्टोर इंचार्ज समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई। विजयनगर में हुए हादसे में बस की टक्कर से घोड़ी की भी मौत हो गई। जबकि घुड़सवार घायल हो गया।

उधर हादसों की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तीनों सड़क हादसों की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस कार्रवाई में लगी है।

पहला सड़क हादसा हापुड़ रोड पर, बाइक सवार की मौत

आपको बता दें कि थाना मसूरी क्षेत्र में पहला सड़क हादसा हापुड़ रोड पर डॉक्टर अंबेडकर इंटर कॉलेज मिसलगढ़ी के निकट हुआ। जिसमें बाइक सवार 45 वर्षीय संजीव कुमार की मृत्यु हो गई।

मृतक के भाई प्रवेश कुमार शर्मा ने बताया कि वह मूलरूप से ग्राम सककौला गुलावठी बुलंदशहर के रहने वाले हैं।


और वर्तमान में हर्ष विहार ग्राम इंदरगढ़ी पोस्ट माध्यमिक नगर में रह रहे हैं। बताया कि भाई संजीव कुमार ग्रेटर नोएडा में स्थित शारदा मेडिकल एंड रिसर्ट यूनिवर्सिटी में स्टोर इंचार्ज थे। वह रात में करीब 9:30 बजे बाइक से ड्यूटी करके घर लौट रहे थे।

तभी उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। भाई का मोबाइल मिलाने पर राहगीर ने उठाया और बताया कि उनके भाई का एक्सीडेंट हो गया है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे।

मसूरी थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट

जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में प्रवेश कुमार शर्मा द्वारा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मसूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में लगी है।

इसके अलावा दूसरा सड़क हादसा थाना मसूरी क्षेत्र में ही ग्राम भूडगढ़ी के निकट राणा फार्म हाउस के समीप हुआ।


जिसमें 50 वर्षीय हैदर अली निवासी ग्राम भूडगढ़ी की मौत हो गई। मृतक के बेटे सद्दाम हुसैन ने बताया कि पिता घर से सुबह मजदूरी के लिए निकले थे। रास्ते में बाइक सवार तीन लोगों ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में पिता का सिर जमीन पर लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर मौजूद दो राहगीरों ने बाइक सवारों को पकड़ लिया, लेकिन वह छुटकर बाइक लेकर भाग गए। पिता को निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

तीसरा सड़क हादसा शांति नगर फ्लाईओवर पर हुआ, 20 साल लड़के की मौत


तीसरा सड़क हादसा थाना विजयनगर क्षेत्र में शांति नगर फ्लाईओवर पर हुआ। जिसमें 20 वर्षीय प्रियांशु यादव निवासी ग्राम करीमपुर जनपद हापुड़ की मृत्यु हो गई। मृतक के मौसेरे भाई मनोज कुमार निवासी ग्राम हरसाव ने बताया कि प्रियांशु यादव नोएडा से बाइक पर ड्यूटी के बाद घर लौट रहा था।

तभी बस के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी और घसीटते हुए ले गया। आगे जाकर घोड़ी को भी टक्कर मार दी। हादसे में मौसेरे भाई और घोड़ी की मौत हो गई|

जबकि उस पर सवार 18 वर्षीय हकीकत निवासी ग्राम कपूरपुर जिला हापुड गंभीर रूप से घायल हो गया। विजय नगर थाना प्रभारी अनीता चौहान ने बताया कि इस संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Bhatinda / सड़क हादसों में स्टोर इंचार्ज समेत तीन लोगों की मृत्यु

ट्रेंडिंग वीडियो