scriptRajasthan Roadways: गहलोत सरकार के रियायती-नि:शुल्क यात्रा के दावे की यहां खुल रही पोल, ‘प्राइवेट’ काट रहे चांदी | Rajasthan Roadways: Gehlot Government Claims Of Concessional Free Travel Are Not Fulfilled, Passenger Is Travel In Private Bus | Patrika News
भरतपुर

Rajasthan Roadways: गहलोत सरकार के रियायती-नि:शुल्क यात्रा के दावे की यहां खुल रही पोल, ‘प्राइवेट’ काट रहे चांदी

Rajasthan Roadways: राज्य सरकार की ओर से नई-नई घोषणाएं की जा रही हैं, लेकिन उनका आम लोगों को कितना लाभ मिल रहा है।

भरतपुरAug 21, 2023 / 03:38 pm

Nupur Sharma

Rajasthan Roadways News

Rajasthan Roadways News

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/भरतपुर। Rajasthan Roadways: राज्य सरकार की ओर से नई-नई घोषणाएं की जा रही हैं, लेकिन उनका आम लोगों को कितना लाभ मिल रहा है। इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। इसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। वजह, जब मार्ग पर बस ही नहीं हैं तो फिर रियायती एवं नि:शुल्क परिवहन की घोषणाओं का लोगों को लाभ कैसे मिलेगा।

यह भी पढ़ें

प्री. मानसून की बारिश में बोई फसलें, मानसून में मिली संजीवनी, अब हो रही चौपट

हम बात कर रहे हैं रोडवेज परिवहन की। सरकार की ओर से रोडवेज में यात्रा करने पर अनेक रियायत एवं नि:शुल्क परिवहन की घोषणाएं की गई हैं, लेकिन मार्ग पर बसों की कमी के चलते लोगों को निजी या प्राइवेट वाहनों से गन्तव्य पहुंचना पड़ता है। कुछ बस खटारा हो चुकी हैं तो कुछ बस समय अवधि पार कर चुकी हैं। फिर भी उन्हें खींचा जा रहा है। हालात यह हैं कि कुछ मार्गों पर तो कोई बस ही नहीं हैं और कुछ मार्गों पर बसों की संख्या आधी कर दी गई है। ऐसे में लोगों को नि:शुल्क परिवहन की घोषणाओं का कोई लाभ नहीं मिल रहा है।

बोले यात्री, ऐसे तो मिल गया नि:शुल्क यात्रा का लाभ: सीकरी कस्बे से जिला मुख्यालय भरतपुर के लिए चलने बाली रोडवेज बस कई वर्षों से बंद है। इससे आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है। सीकरी से ग्रामीण क्षेत्रों से होकर रोडवेज चलती थी। अब उस मार्ग पर यातायात का कोई साधन नहीं हैं। लोगों को डग्गेमार वाहनों से सफर करना पड़ता है। कस्बा निवासी भामाशाह राम खण्डेलवाल ने बताया कि सरकार ने बस को बंद कर दिया। अब कई वर्षों से बस बंद पड़ी है कोई सुनवाई करने वाला ही नहीं है।

यह भी पढ़ें

रबी की फसल के लिए किसानों को भारी पड़ सकता है लहसुन का बीज, जानिए प्रति क्विंटल कितना बिकता है?

यहीं हाल जुरहरा के यात्रियों का है। उनका कहना है कि जुरहरा से सुबह 5 बजे वाया भरतपुर जयपुर के लिए एक रोडवेज बस संचालित है। उसके बाद भरतपुर के लिए जुरहरा से कोई रोडवेज बस नहीं है। पूर्व में एक बस 7 बजे भरतपुर के लिए संचालित थी जो बंद है। कस्बा निवासी पूरन लाल सैनी एवं नेमचंद सैनी ने बताया कि जुरहरा हरियाणा सीमा पर स्थित है। यहां से दिल्ली व अलवर 100 किलोमीटर की दूरी पर है, लेकिन कोई बस संचालित नहीं है। इससे सरकार की योजनाओं का आम आदमी को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। बस स्टैंड निवासी किराना मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरन सैनी ने सरकार से यहां से रोडवेज बस चलाने की मांग की।

https://youtu.be/2oTidiFL62I

Hindi News / Bharatpur / Rajasthan Roadways: गहलोत सरकार के रियायती-नि:शुल्क यात्रा के दावे की यहां खुल रही पोल, ‘प्राइवेट’ काट रहे चांदी

ट्रेंडिंग वीडियो