scriptदिवाली से पहले होगी हल्की बारिश, जानें IMD की Weather Forecast Report | Diwali Weather Forecast Check IMD Latest Prediction And Alert Issued | Patrika News
भरतपुर

दिवाली से पहले होगी हल्की बारिश, जानें IMD की Weather Forecast Report

IMD Weather Forecast: पूर्वी हवाओं के प्रभावी होने से सोमवार को भरतपुर संभाग व आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

भरतपुरOct 24, 2024 / 12:13 pm

Akshita Deora

Weather News: दशहरा का पर्व निकलने के साथ ही अब मौसम में हल्की ठंडक घुलने लगी है। तापमान में लगातार कमी आने से लोगों को अब सुबह-शाम गुलाबी सर्दी का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने सोमवार को हल्की बारिश होने की संभावना जाहिर की है। अमूमन दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही मौसम में परिवर्तन होने लगता है। इसकी शुरुआत नवरात्र से हो जाती है। अब मौसम में इसका असर साफ नजर आने लगा है। रविवार को मौसम पलटा खा गया और सुबह से ही हल्के बादल छाने के बाद शाम को आसमान बादलों से हटा नजर आया। मौसम विभाग के अनुसार दिवाली से पहले मौसम एक बार फिर बदलेगा और कई जगहों पर बारिश करवाएगा। वहीं पूर्वी हवाओं के प्रभावी होने से सोमवार को भरतपुर संभाग व आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

अगले 60 मिनट के लिए IMD का येलो अलर्ट जारी, इन 2 जिलों में होगी मेघगर्जन के साथ बारिश !

मौसम विभाग ने लेटेस्ट भविष्यवाणी करते हुए आज प्रदेश के 17 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें
अजमेर,
बांसवाड़ा,
बारां,
भीलवाड़ा,
बूंदी,
चित्तौड़गढ़,
डूंगरपुर,
जयपुर,
झालावाड़,
करौली, कोटा,
प्रतापगढ़,
राजसमंद,
सवाई माधोपुर,
सिरोही,
टोंक और
उदयपुर शामिल है।

Hindi News / Bharatpur / दिवाली से पहले होगी हल्की बारिश, जानें IMD की Weather Forecast Report

ट्रेंडिंग वीडियो