scriptभरतपुर जिले के इस कस्बे को नगरपालिका बनाए जाने की मांग, गृह राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन | Demand to convert Rudawal Gram Panchayat of Bharatpur into a Municipality | Patrika News
भरतपुर

भरतपुर जिले के इस कस्बे को नगरपालिका बनाए जाने की मांग, गृह राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

कस्बा रुदावल को नगरपालिका बनाए जाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत रुदावल जिले की कस्बा स्तर की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है।

भरतपुरDec 15, 2024 / 03:15 pm

Suman Saurabh

Demand to convert Rudawal Gram Panchayat of Bharatpur into a Municipality

Jawahar Singh Bedham

रुदावल/भरतपुर। कस्बे के एक प्रतिनिधि मंडल ने गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम को ज्ञापन सौंपकर कस्बा रुदावल को नगरपालिका बनाए जाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत रुदावल जिले की कस्बा स्तर की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है। कस्बे में पूर्वी राजस्थान एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध प्रमुख धार्मिक स्थल हनुमान मंदिर होने से दूर दराज से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं एवं पिंक स्टोन बंशीपहाडपुर खनन क्षेत्र का रास्ता रुदावल से होकर गुजरने के कारण कस्बे का लगातार विकास हो रहा है। रुदावल ग्राम पंचायत की सीमाएं समीपवर्ती ग्राम पंचायतों के गांव माडापुरा, खेड़ाठाकुर, जरीला से मिलने लगी हैं।

रुदावल को नगर पालिका का दर्जा मिले

कस्बा रुदावल ग्राम पंचायत स्तर का होने के कारण विकास कार्य पर्याप्त बजट के अभाव में रुके हुए और आमजन को रोशनी, सफाई, सड़क एवं पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। रुदावल ग्राम पंचायत के आधा दर्जन वार्डों के निवासी भी राजस्व सीमा के विवाद के कारण पट्टे जैसी समस्या से पिछले एक दशक से अधिक समय से परेशान हैं। इन वार्ड के वाशिंदों को ग्राम पंचायत द्वारा पट्टे भी जारी नहीं किए जा रहे है। रुदावल को नगर पालिका का दर्जा मिलने से खातेदारी भूमि पर बसी कॉलोनियों के लोगों को पट्टे मिलने में आसानी होगी। वहीं रोशनी व सफाई व्यवस्था में भी सुधार हो सकेगा।जिस पर गृह मंत्री बेढम ने सीएम को अवगत कराकर आगामी बजट में रुदावल को नगरपालिका बनाए जाने का आश्वासन दिया।

Hindi News / Bharatpur / भरतपुर जिले के इस कस्बे को नगरपालिका बनाए जाने की मांग, गृह राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

ट्रेंडिंग वीडियो