छात्रा की मां दीपा चौधरी शुक्रवार को एक प्राइवेट कॉलेज कामां में पढ़ाने गई थी, जबकि पिता अपनी प्राइवेट कंपनी में चेक कलेक्शन का काम करने गए थे। छात्रा का भाई चिराग कॉलेज चला गया हुआ था। पीछे से वह घर में अकेली थी। इसी दौरान दोपहर को उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।
बहन की हालत देख भाई के उड़े होश
इस घटना के बाद जब भाई घर आया तो बहन की हालत देख उसके होश उड़ गए। बहन की हालत खराब देख उसे तत्काल जिला आरबीएम अस्पताल लेकर गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर थाना मथुरा गेट पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम करवा के बाद परिजन को सौंप दिया।
मां बाप का सपना हुआ खाक
जहर खाकर खुदकुशी करने वाली तरु सिंह के माता-पिता का सपना था कि वे बेटी को एक अच्छा डॉक्टर बनाएंगे। लेकिन, उन्हें क्या पता था कि सपना पूरा होने से पहले ही खाक हो जाएगा।