गांव की एक महिला डेढ़ माह पूर्व गांव के ही एक युवक के साथ घर से भाग गई थी। पति की शिकायत पर महिला को झील का वाड़ा पुलिस चौकी ने नागौर जिले से दस्तयाब किया था। दस्तयाब होने के बाद महिला ने पति के साथ घर जाने की इच्छा जाहिर की थी। इस मामले को लेकर पति गुस्से में था। रविवार को अवैध हथियार से पति ने पत्नी की पीठ में गोली मार दी।
तीन साल पहले की बेटी की ऑनर किलिंग, अब ऐसे हुआ खुलासा
जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को झील पीएचसी पर भर्ती कराया। यहां से उसे गंभीर हालत में भरतपुर रैफ र कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पति पत्नी के प्रेम प्रसंग को लेकर खासा नाराज चल रहा था।