scriptसरपंच के सहारे गौतस्करी का खेल, पुलिस देखकर फायरिंग | Patrika News
भरतपुर

सरपंच के सहारे गौतस्करी का खेल, पुलिस देखकर फायरिंग

-गौतस्करी के लिए सरपंच ने हरियाणा से बुलाए गौ-तस्कर
-क्यूआरटी टीम के साथ हुई मुठभेड़ तो गोवंश छोड़ भागे, एक गिरफ्तार

भरतपुरNov 30, 2024 / 07:46 pm

Meghshyam Parashar

जिले में गौतस्करी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के नदबई क्षेत्र के गांव रौनिजा में बीती रात गौतस्करों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान एक गौतस्कर गिरफ्त में आ गया। पकड़े गए गौतस्कर ने पूछताछ में बताया है कि उन्हें गांव के ही सरपंच ने हरियाणा से यहां गायों की तस्करी के लिए बुलाया था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि बीती देर रात को रौनीजा में मुखबिर की सूचना पर पहुंची क्यूआरटी- 5 टीम के साथ गौतस्करों की मुठभेड़ हो गई थी। इस दौरान एक गौतस्कर हरियाणा निवासी सलामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया। यह गौतस्कर भागते वक्त पत्थरों पर गिरकर घायल हो गया। गौतस्कर सलामुद्दीन ने पूछताछ में बताया कि उन्हें स्थानीय सरपंच मोती ने बुलाया था। सरपंच ने इन गौतस्करों को गायों की तस्करी का काम सौंपा था। फिलहाल घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह था मामला

बीती रात एक बजे क्यूआरटी-5 इंचार्ज हैड कांस्टेबल सुरजानी मीणा को मुखबिर से सूचना मिली कि रौनीजा गांव में गौतस्कर गायों को भरकर ले जा रहे हैं। सूचना पाकर टीम मौके पर पहुंची तो रौनीजा गान के श्मशान घाट में गौतस्कर एक पिकअप में गायों को भर रहे थे। क्यूआरटी टीम को देखकर गौतस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। गौतस्करों की ओर से फायरिंग होने पर क्यूआरटी टीम ने भी जवाबी फायरिंग के रूप में एक राउंड फायर किया। टीम की ओर से फायरिंग करने पर गौतस्कर खेत में होकर भागने लगे। टीम ने पीछा कर एक गौतस्कर को पकड़ लिया। यह गौतस्कर भागते समय गिरने से घायल हो गया। जबकि 4 गौतस्कर भागने में सफल रहे। टीम ने पकड़े गए गौतस्कर के कब्जे से 312 बोर का एक अवैध देशी कट्टा और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। घायल गौतस्कर को आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Hindi News / Bharatpur / सरपंच के सहारे गौतस्करी का खेल, पुलिस देखकर फायरिंग

ट्रेंडिंग वीडियो