scriptBharatpur News: रिक्शा चलाने वाले का बेटा खेलेगा राज्य स्तरीय क्रिकेट, अंडर-16 टीम में हुआ चयन | Bharatpur Rickshaw puller son will play Under-16 cricket selected for Rajasthan cricket team | Patrika News
भरतपुर

Bharatpur News: रिक्शा चलाने वाले का बेटा खेलेगा राज्य स्तरीय क्रिकेट, अंडर-16 टीम में हुआ चयन

आंध्रप्रदेश में 6 दिसम्बर से होने वाली अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी आशीष प्रजापत का चयन राजस्थान टीम में हुआ है।

भरतपुरDec 03, 2024 / 03:17 pm

Lokendra Sainger

bharatpur news
बीसीसीआई की ओर से विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश में 6 दिसम्बर से होने वाली अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी आशीष प्रजापत का चयन राजस्थान टीम में हुआ है। आशीष के पिता रिक्शा चलाते है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघन तिवारी ने बताया कि आशीष राइट आर्म ऑफ स्पिनर बॉलर और मिडल ऑर्डर बैट्समैन हैं एवं पूर्व में आरसीए की ओर से आयोजित की गई अंडर-16 चैलेंजर ट्रॉफी और राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता को मिलाकर 37 विकेट लिए थे।
इसी बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर आशीष का चयन राजस्थान की टीम में हुआ है। सचिव ने बताया कि राजस्थान की टीम अन्य राज्य की टीमों से पांच मैच खेलेगी। राजस्थान का पहला मैच 6 दिसंबर को झारखंड से होगा। इसके अलावा उत्तराखंड, विदर्भ जे-के व कर्नाटका की टीम से भी मैच होगा। पूरी प्रतियोगिता विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश में होगी। प्रतियोगिता तीन दिवसीय लीग मैच के आधार पर होगी।
यह भी पढ़ें

भरतपुर विकास प्राधिकरण को मिली मजूंरी, ये 209 गांव होंगे शामिल; एक हजार करोड़ का मिलेगा बजट

खुशी में बांटी मिठाईयां

आशीष के चयन पर जिला क्रिकेट संघ भरतपुर कार्यालय पर मिठाइयां बांटी गईं। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, अजय कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शैलेश कौशिक, सदस्य नाहर सिंह, विनोद शर्मा, बीनू सिंह, राहुल लोहिया, त्रिलोकनाथ शर्मा, जितेंद्र गुर्जर, मनीष भूरा, पावन कौंतय, उतम शर्मा, अमित सिंह, गिरीश बहनेरा, मंगल सिंह, अवदेश खटाना, देवेंद्र सिंह, राजकुमार जैन, राजेश गुप्ता एवं संजीव चीनिया आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Bharatpur / Bharatpur News: रिक्शा चलाने वाले का बेटा खेलेगा राज्य स्तरीय क्रिकेट, अंडर-16 टीम में हुआ चयन

ट्रेंडिंग वीडियो