इसी बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर आशीष का चयन
राजस्थान की टीम में हुआ है। सचिव ने बताया कि राजस्थान की टीम अन्य राज्य की टीमों से पांच मैच खेलेगी। राजस्थान का पहला मैच 6 दिसंबर को झारखंड से होगा। इसके अलावा उत्तराखंड, विदर्भ जे-के व कर्नाटका की टीम से भी मैच होगा। पूरी प्रतियोगिता विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश में होगी। प्रतियोगिता तीन दिवसीय लीग मैच के आधार पर होगी।
खुशी में बांटी मिठाईयां
आशीष के चयन पर जिला क्रिकेट संघ भरतपुर कार्यालय पर मिठाइयां बांटी गईं। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, अजय कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शैलेश कौशिक, सदस्य नाहर सिंह, विनोद शर्मा, बीनू सिंह, राहुल लोहिया, त्रिलोकनाथ शर्मा, जितेंद्र गुर्जर, मनीष भूरा, पावन कौंतय, उतम शर्मा, अमित सिंह, गिरीश बहनेरा, मंगल सिंह, अवदेश खटाना, देवेंद्र सिंह, राजकुमार जैन, राजेश गुप्ता एवं संजीव चीनिया आदि मौजूद रहे।