scriptजलते चूल्हे पर गिरी पेट्रोल से भरी बोतल, एक ही परिवार के 9 जने झुलसे, गांव से लेकर अस्पताल तक मची चीख-पुकार | petrol bottle fell on burning stove 9 people got burnt in bharatpur rajasthan | Patrika News
भरतपुर

जलते चूल्हे पर गिरी पेट्रोल से भरी बोतल, एक ही परिवार के 9 जने झुलसे, गांव से लेकर अस्पताल तक मची चीख-पुकार

Bharatpur News : भरतपुर शहर के निकटवर्ती गांव मडरपुर में सोमवार शाम हुए दर्दनाक हादसे ने हर किसी को झकझोर दिया। एक परिवार के कुछ लोग चूल्हे के पास बैठकर खाना खा रहे थे।

भरतपुरDec 02, 2024 / 09:26 pm

Kamlesh Sharma

bharatpur news

भरतपुर में दर्दनाक हादसा

भरतपुर। शहर के निकटवर्ती गांव मडरपुर में सोमवार शाम हुए दर्दनाक हादसे ने हर किसी को झकझोर दिया। एक परिवार के कुछ लोग चूल्हे के पास बैठकर खाना खा रहे थे। इसी दौरान चूल्हे के ऊपर रखी पेट्रोल से भरी बोतल गिर गई। बोतल गिरने से अचानक हुए विस्फोट से आग की लपटें उठीं, जिन्होंने परिवार के नौ जनों को चपेट में ले लिया। पुरुष एवं महिलाओं के साथ बच्चे भी आग में झुलस गए। हादसे से गांव से लेकर अस्पताल तक चीख-पुकार मच गई।
जानकारी के मुताबिक शाम करीब 7 बजे एक ही परिवार के लोग घर में बने मिट्टी के चूल्हे के पास बैठकर खाना खा रहे थे। अचानक चूल्हे के ऊपर बनी आलमारी में रखी पेट्रोल से भरी बोतल जलते चूल्हे पर गिर गई। इससे तेज धमाके के साथ आग फैल गई। आग इतनी तेज थी कि वहां बैठे लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिल सका। आग की लपटों के बीच मची चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और किसी तरह आग पर काबू पाया। झुलसे लोगों को आनन-फानन में जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें

अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, माता-पिता और बेटे की मौत, शादी में शामिल होने जा रहा था परिवार

हादसे में यह झुलसे

झुलसे लोगों में डालचंद (70), प्रेमसिंह(70), प्रीतम सिंह (40) व उनकी पत्नी मंजू देवी (35), भारती (11), हेमलता (6), लवकुश (5) और सुमन देवी (35) शामिल हैं। इसके अलावा परिवार के परिचित महेंद्र सिंह (26) भी झुलस गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल प्रेमसिंह, लवकुश एवं हेमलता को जयपुर रैफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि परिवार के एक सदस्य ने बाइक के लिए पेट्रोल लाकर बोतल को आलमारी में रख दिया था। शाम को बोतल जलते चूल्हे पर गिर गई, जिससे यह हादसा हुआ।

Hindi News / Bharatpur / जलते चूल्हे पर गिरी पेट्रोल से भरी बोतल, एक ही परिवार के 9 जने झुलसे, गांव से लेकर अस्पताल तक मची चीख-पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो