जानकारी के मुताबिक शाम करीब 7 बजे एक ही परिवार के लोग घर में बने मिट्टी के चूल्हे के पास बैठकर खाना खा रहे थे। अचानक चूल्हे के ऊपर बनी आलमारी में रखी पेट्रोल से भरी बोतल जलते चूल्हे पर गिर गई। इससे तेज धमाके के साथ आग फैल गई। आग इतनी तेज थी कि वहां बैठे लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिल सका। आग की लपटों के बीच मची चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और किसी तरह आग पर काबू पाया। झुलसे लोगों को आनन-फानन में जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे में यह झुलसे
झुलसे लोगों में डालचंद (70), प्रेमसिंह(70), प्रीतम सिंह (40) व उनकी पत्नी मंजू देवी (35), भारती (11), हेमलता (6), लवकुश (5) और सुमन देवी (35) शामिल हैं। इसके अलावा परिवार के परिचित महेंद्र सिंह (26) भी झुलस गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल प्रेमसिंह, लवकुश एवं हेमलता को जयपुर रैफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि परिवार के एक सदस्य ने बाइक के लिए पेट्रोल लाकर बोतल को आलमारी में रख दिया था। शाम को बोतल जलते चूल्हे पर गिर गई, जिससे यह हादसा हुआ।