वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. विवेक भारद्वाज ने बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी की अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें तुरंत एम्बुलेंस की मदद से आरबीएम अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। यह थायराइड की मरीज हैं। उन्हें आईसीयू में लाकर उपचार किया गया।
सूचना मिलने पर सीएम भजनलाल शर्मा के पुत्र कुणाल आरबीएम अस्पताल पहुंच गए। इसके बाद उनकी मां को जयपुर रेफर कर दिया गया। सीएम की मां सीएम के जवाहर नगर स्थित मकान पर रह रही हैं। अस्पताल अधीक्षक डॉ. नगेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि सीएम की मां गौमती देवी को सांस लेने में दिक्कत हुई थी। इस वजह से उन्हें भर्ती किया गया। शाम को उन्हें जयपुर रेफर कर दिया।