सोशल मीडिया पर ही प्रदेश स्तर पर निजी स्कूलों के सबसे बड़े संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष नीरज शर्मा ने निजी स्कूल संचालकों से बात कर मामले का समाधान निकाले जाने का आश्वासन दिया। जमीनी स्तर पर कार्रवाई करने के स्थान पर बयाना के सीबीईओ की ओर से भी निजी स्कूलों को नियमों की पालना करने के निर्देश दिये जाने की जानकारी मिली।
इस दौरान विद्यार्थियों को ले जा रहीं कई निजी स्कूलों की बसें कस्बे में अपने निर्धारित रूटों पर चलती देखीं गई। एक निजी स्कूल के प्रिन्सिपल से बात करने पर उन्होंने अपने विद्यालय में सिर्फ बोर्ड की कक्षाओं के विद्यार्थियों को बुलाने की बात तो स्वीकारी साथ ही क्षेत्र में छुट्टी के बावजूद चल रहे अन्य स्कूलों के बारे में भी बताया।
राज्य सरकार के आदेशानुसार 7 नवम्बर तक स्कूलों में अवकाश रहेगा। इस दौरान ज्यादातर स्कूल बन्द हैं। लेकिन कुछ स्कूलों के खुले होने की जानकारी मिली है। सरकारी आदेशों की अवहेलना करने वालों पर विभाग की विधिसम्मत कार्रवाई के दौरान संगठन उल्लंघनकर्ताओं का साथ नहीं देगा।- नीरज शर्मा, बयाना ब्लॉक अध्यक्ष, निजी शिक्षा परिवार