crime news: मालूम हो कि राजस्थान के मेवात इलाके में पिछले कुछ सप्ताह से ऑपरेशन एंटीवायरस अभियान जारी है। जिसे खुद आईजी राहुल प्रकाश लीड कर रहे हैं।
भरतपुर•Nov 07, 2024 / 11:21 am•
JAYANT SHARMA
Rajasthan:राजस्थान के मेवात क्षेत्र में एक बार फिर से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस बार डीग जिले में एक साथ तीन साइबर ठग अरेस्ट किए गए हैं। नई थार जीप में बैठे ये लोग... शिकार तलाश रहे थे। लेकिन पुलिस को शिकार बन गए...। पुलिस ने कई ठगों की लोकेशन सर्चिंग पर डाल रखी थी, ऐसे में इनमें से एक की लोकेशन लाइव मिल गई और तुरंत ही पूरी गैंग को धर लिया गया। तीन ठग अरेस्ट किए गए हैं। उनके पास से कैश, कई मोबाइल और सिम भी मिले हैं। मालूम हो कि राजस्थान के मेवात इलाके में पिछले कुछ सप्ताह से ऑपरेशन एंटीवायरस अभियान जारी है। जिसे खुद आईजी राहुल प्रकाश लीड कर रहे हैं।
दरअसल डीग से कल रात पकड़े गए तीन ठगों ने जुरहरा थाना इलाके में जंगलों को ही अपना ऑफिस बना रखा था। उनकी लाइव लोकेशन लेने के लिए पुलिस टीमें लगतार प्रयास कर रही थीं और इसी आधार पर कल रात तीनों को धरा। नई थार जीप में बैठकर ये सोशल मीडिया पर नौकरी का विज्ञापन जारी करते थे और उसके बाद जो भी नौकरी में रूचि दिखाता था उसे ठगने का काम शुरू कर देते थे। नौकरी पर पच्चीस हजार से चालीस हजार की पगार ऑफर की जाती थी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नौकरी के लिए आने वाले लोगों को सैलरी के लिए बैंक खाता खुलवाने के लिए कहा जाता था। उसके बाद इस बैंक खाते से उनका मोबाइल नंबर जोड़ने की बात की जाती थी। नौकरी पाने वाला सारी जानकारी दे देता तो उसी समय उसके ही मोबाइल नंबर से उसका खाता खाली कर दिया जाता था। नौकरी के लिए राजस्थान, दिल्ली, यूपी, एमपी समेत अन्य हिंदी भाषी राज्यों को टारगेट किया जाता था। एक बार जिस सिम से ठगी कर लेते थे तो उसके तुरंत बाद उस सिम को नष्ट कर दिया जाता था। पुलिस ने करीब पांच मोबाइल फोन और बड़ी मात्रा में सिमें बरामद की हैं। पुलिस लगातार इन ठगों से गहनता से पूछताछ कर रही है आगे और भी खुलासे हो सकते हैं। कई लोगों के रुपए निकाले जाने की बातें सामने आ रही हैं। इसी आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।
Hindi News / Bharatpur / Congratulations, you got the job… खुश होने की जगह कुछ देर बाद डर के मारे रोने लगे…