scriptदोस्त ने कराया अपहरण, टूटे पैरों से जेल पहुंचे तीनों आरोपी | -मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट के अपहरण का मामला, 10 लाख की मांग रहे थे फिरौती | Patrika News
भरतपुर

दोस्त ने कराया अपहरण, टूटे पैरों से जेल पहुंचे तीनों आरोपी

-मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट के अपहरण का मामला, 10 लाख की मांग रहे थे फिरौती

भरतपुरJan 24, 2025 / 07:43 pm

Meghshyam Parashar

भरतपुर में मेडिकल कॉलेज के छात्र का अपहरण करने वाला दोस्त ही निकला है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी टूट पैरों से जेल पहुंचे। पुलिस से बचकर भागते समय तीनों आरोपियों के पैर में चोट आई है। इसमें से एक आरोपी कृपाल जघीना हत्याकांड में भी शामिल था।
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया की 22 जनवरी को चार बदमाशों ने धीरज शर्मा निवासी न्यू पुष्प वाटिका कॉलोनी का कॉलेज से आते समय अपहरण कर लिया। इसके बाद धीरज को डराने धमकाने के मकसद से फायर किया। साथ ही धीरज से 10 लाख की फिरौती भी मांगी गई। चारों आरोपी धीरज की स्कॉर्पियो गाड़ी को लूटकर फरार हो गए। घटना का मामला दर्ज होने के बाद टीम का गठन किया। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर कृपाल निवासी तमरौली और गोपाल निवासी जघीना को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस से बचकर भागने के कारण दोनों आरोपियों के पैर में चोट आई है। इस घटना के दौरान धीरज शर्मा का दोस्त मोहित चाहर धीरज के साथ था। आरोपियों से पूछताछ में मोहित का भी शामिल होना पाया गया। अनुसंधान के बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से लूटी गई गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। बाकी दो बचे आरोपी हिम्मत और लोकेंद्र फरार हैं। वारदात में शामिल कृपाल निवासी तमरौली कृपाल जघीना हत्याकांड में भी शामिल था। वह हाल ही में जमानत पर बाहर आया है।
यह था पूरा मामला

धीरज निवासी न्यू पुष्प वाटिका ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि वह दिगंबर मेडिकल कॉलेज के सेकंड ईयर का छात्र हूं। 22 जनवरी की दोपहर करीब एक बजे अपने दोस्त मोहित चाहर के साथ कार से भरतपुर आ रहा था। तभी सारस चौराहे के पास शोरूम से एक कार ने हमारा पीछा करना शुरू कर दिया। मल्टीपरपज चौराहे के पास पीछा कर रहे युवकों ने हमारी कार के आगे अपनी कार लगा दी। कार में से दो युवक गोपाल जघीना, कृपाल तमरौली उतरे। वह आकर धीरज की कार में बैठ गए। वह धीरज से कहने लगे कि थोड़ा आगे तक छोड़ दो। इसके बाद रेडक्रॉस सर्किल से पास दोनों युवकों ने मेरी कार को रुकवाया। धीरज की कार में लोकेन्द्र और हिम्मत उवार भी बैठ गए। चारों लोगों ने धीरज के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। चारों युवक धीरज को हनुमान तिराहे के पास पेट्रोल पंप के पास ले गए। चारों युवकों ने मेरी कार को रोका और धीरज को कार से उतारकर झाडिय़ों में ले गए। चारों युवकों ने धीरज के साथ फिर से मारपीट की। चारों बदमाश धीरज से 10 लाख रुपए देने की मांग करने लगे। आरोपी कहने लगे कि कृपाल जघीना का भी मर्डर कर चुके हैं। तभी गोपाल जघीना नाम के बदमाश ने धीरज की कनपटी के पास के पिस्टल से फायर किया। धीरज वहां से भागकर जैसे तैसे उद्योग नगर थाने पहुंचा और बदमाशों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई।

Hindi News / Bharatpur / दोस्त ने कराया अपहरण, टूटे पैरों से जेल पहुंचे तीनों आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो