यह था पूरा मामला धीरज निवासी न्यू पुष्प वाटिका ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि वह दिगंबर मेडिकल कॉलेज के सेकंड ईयर का छात्र हूं। 22 जनवरी की दोपहर करीब एक बजे अपने दोस्त मोहित चाहर के साथ कार से भरतपुर आ रहा था। तभी सारस चौराहे के पास शोरूम से एक कार ने हमारा पीछा करना शुरू कर दिया। मल्टीपरपज चौराहे के पास पीछा कर रहे युवकों ने हमारी कार के आगे अपनी कार लगा दी। कार में से दो युवक गोपाल जघीना, कृपाल तमरौली उतरे। वह आकर धीरज की कार में बैठ गए। वह धीरज से कहने लगे कि थोड़ा आगे तक छोड़ दो। इसके बाद रेडक्रॉस सर्किल से पास दोनों युवकों ने मेरी कार को रुकवाया। धीरज की कार में लोकेन्द्र और हिम्मत उवार भी बैठ गए। चारों लोगों ने धीरज के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। चारों युवक धीरज को हनुमान तिराहे के पास पेट्रोल पंप के पास ले गए। चारों युवकों ने मेरी कार को रोका और धीरज को कार से उतारकर झाडिय़ों में ले गए। चारों युवकों ने धीरज के साथ फिर से मारपीट की। चारों बदमाश धीरज से 10 लाख रुपए देने की मांग करने लगे। आरोपी कहने लगे कि कृपाल जघीना का भी मर्डर कर चुके हैं। तभी गोपाल जघीना नाम के बदमाश ने धीरज की कनपटी के पास के पिस्टल से फायर किया। धीरज वहां से भागकर जैसे तैसे उद्योग नगर थाने पहुंचा और बदमाशों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई।