Good News: राजस्थान सरकार इन विद्यार्थियों को फ्री में कराएगी कोचिंग, मेरिट लिस्ट जारी
Anuprati Coaching Yojana Merit list: भरतपुर जिले के 1027 विद्यार्थियों की कोचिंग तैयारी की फीस सरकार भरेगी। जिनमें से कुछ ऐसे विद्यार्थी भी हैं, जो मेडिकल इंजीनियर, आरपीएससी एवं यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं, उनके रहने व खाने का खर्चा भी सरकार वहन करेगी।
Anuprati Coaching Yojana Merit list: भरतपुर जिले के 1027 विद्यार्थियों की कोचिंग तैयारी की फीस सरकार भरेगी। जिनमें से कुछ ऐसे विद्यार्थी भी हैं, जो मेडिकल इंजीनियर, आरपीएससी एवं यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं, उनके रहने व खाने का खर्चा भी सरकार वहन करेगी।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की प्रथम एवं द्वितीय चरण की मेरिट सूची जारी हो चुकी है। दोनों चरणों में कुल 3901 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। प्रथम मेरिट सूची में 797 एवं दूसरी मेरिट सूची में 230 सहित कुल 1027 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। जिनमें से 155 विद्यार्थियों के दस्तावेजों की वेरिफिकेशन मांगी गई है।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत दो विद्यार्थी रीट, मेडिकल, इंजीनियर, आरपीएससी, यूपीएससी आदि परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग करते हैं तो उनकी फीस सरकार की ओर से भरी जाती है। इस योजना में दो विद्यार्थी इंजीनियर, मेडिकल, आरपीएससी एवं यूपीएससी की तैयारी करते हैं, उनकी कोचिंग फीस के साथ-साथ रहने-खाने के लिए भी तीन हजार 333 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से विद्यार्थियों के खाते में रुपए भेजे जाते हैं। सामाजिक न्याय अधिकारिया विभाग के उपनिदेशक जेपी चांवरिया के अनुसार निदेशालय सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की ओर से मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के द्वितीय चरण की मेरिट सूची जारी कर दी गई है। जिसमें भरतपुर जिले के एससी, एसटी, ओबीसी, एसबीसी, ईबीसी, दिव्यांग वर्ग के चयनित 155 विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन जिला कार्यालय में दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए प्राप्त हुए हैं। जिन विद्यार्थियों का चयन हुआ है, वह ऑनलाइन आवदेन में संलग्न अपने मूल दस्तावेज के साथ कार्यालय सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग में कलेक्ट्रेट परिसर कमरा नंबर 31 में व्यक्तिगत उपस्थित होकर सत्यापन करा सकते हैं। उसके बाद ही अन्तिम रुप से योजना में चयन होगा।
सबसे अधिक इस वर्ष इस योजना के तहत जिले में वर्ष 2021-22 में 283 विद्यार्थियों का चयन हुआ था, जिनमें से 168 विद्यार्थियों ने योजना का लाभ लिया। इसी प्रकार 2022-23 में 602 विद्यार्थियों का चयन हुआ और 353 विद्यार्थियों ने लाभ लिया था। इस वर्ष 2023-24 में 1027 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।