सेवर थाना के एएसआई रामबाबू ने बताया कि वैर तहसील के न्यामदपुर गांव निवासी भीमसिंह (40) अपनी पत्नी रश्मि (32) को डॉक्टर वंदना गुप्ता के यहां चेकअप के लिए बाइक पर लेकर जा रहे थे। दोपहर करीब 2 बजे, हाइवे पर तेज गति से आई गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल दंपति को जिला आरबीएम अस्पताल भेजा।
वहां डॉक्टरों ने महिला रश्मि को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल भीमसिंह का इलाज आईसीयू में चल रहा है। पुलिस ने गाड़ी और क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है। घायल भीमसिंह के भाई गोविंद ने गाड़ी चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज रफ्तार से वाहन चलाने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
भरतपुर की सेवर थाना पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतका रश्मि 6 माह की गर्भवती थी और पहले से एक 10 साल की बेटी की मां थी। घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। इधर, घायल भीमसिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। वह एडवोकेट हैं और अपना कृषि कार्य भी संभालते हैं। घटना के बाद से 10 साल की बेटी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।