script26 सौ मीट्रिक टन यूरिया बैतूल पहुंचा | 26 Hundred Metric Tones Urea Reaches Betul | Patrika News
बेतुल

26 सौ मीट्रिक टन यूरिया बैतूल पहुंचा

समितियों से यूरिया का उठाव भी हुआ शुरू।

बेतुलNov 25, 2018 / 11:53 am

sandeep nayak

26 Hundred Metric Tones Urea Reaches Betul

26 सौ मीट्रिक टन यूरिया बैतूल पहुंचा

बैतूल. यूरिया को लेकर परेशान हो रहे किसानों के लिए राहत भरी खबर यह है कि तीन दिन से आउटर पर खड़ी यूरिया की रेक शनिवार सुबह बैतूल स्टेशन पर पहुंच गई। यूरिया का उठाव भी डबल लॉक गोदामों से शुरू हो गया है। बताया गया कि कोरोमंडल कंपनी का 2624 मीट्रिक टन यूरिया बैतूल भेजा गया है। संभवत: रविवार को कृभको कंपनी की तीन हजार मीट्रिक टन की दूसरी रेक भी बैतूल स्टेशन पर लग सकती है
५२४ एमटी यूरिया प्रायवेट को मिला
कोरोमंडल कंपनी का 2624 मीट्रिक टन यूरिया बैतूल को मिला है। इसमें से 524 मीट्रिक टन यूरिया निजी के लिए है। जबकि 2100 मीट्रिक टन यूरिया सरकारी डबल लॉक गोदामों में भेजा जा रहा है। बताया गया कि यूरिया का भंडारण भी डबल लॉक में होना शुरू हो गया है। वहीं सोसायटी संचालकों ने डबल लॉक से यूरिया का उठाव भी शुरू कर दिया है। इसके अलावा कृभको कंपनी का 3000 मीट्रिक टन यूरिया भी रविवार सुबह तक बैतूल पहुंचने की संभावना जताई जा रही है
दस हजार मीट्रिक टन यूरिया की डिमांड
जिले में रबी सीजन में दस हजार मीट्रिक टन यूरिया की डिमांड होना बताई जा रही है। साढ़े चार हजार मीट्रिक टन यूरिया जिला विपणन संघ द्वारा अभी तक बांटा जा चुका हैं। ढ़ाई हजार मीट्रिक टन की रेक मिल चुकी है और तीन हजार मीट्रिक टन की दूसरी रेक मिलने वाली है। शेष पांच हजार मीट्रिक टन यूरिया आगामी महीनों में मिलेगा। जिससे किसानों को यूरिया के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा।
यूरिया की जगह पहुंची थी सीमेंट की रैक
बुधवार शाम तक यूरिया की रैक बैतूल लगना जिला विपणन संघ द्वारा बताया जा रहा था, लेकिन रेलवे द्वारा सीमेंट की रैक को पहले लगा दिया गया। जिसके कारण यूरिया की रैक बैतूल स्टेशन नहीं पहुंच सकी। सुबह पांच बजे के लगभग सीमेंट की रैक बैतूल लग चुकी थी। जिसे खाली करने का काम आज दिन भर चलता रहा। वहीं बैतूल से डीओसी की रैक भी बाहर भेजी जा रही है। इसलिए डीओसी से रैक को भरने में कल शाम तक का समय और लग सकता है। इस बीच यूरिया की रेक का आना मुश्किल है।

Hindi News/ Betul / 26 सौ मीट्रिक टन यूरिया बैतूल पहुंचा

ट्रेंडिंग वीडियो