scriptProfessor beaten: बैतूल में कॉलेज में घुसकर प्रोफेसर पर हमला, सिर में आए 15 टांके, देखें वीडियो | professor was attacked inside college in Betul got 15 stitches on his head watch video | Patrika News
बेतुल

Professor beaten: बैतूल में कॉलेज में घुसकर प्रोफेसर पर हमला, सिर में आए 15 टांके, देखें वीडियो

Professor beaten: कॉलेज के अंदर घुसे बदमाशों ने पहले प्रोफेसर की आंखों में मिर्ची झोंकी और फिर हॉकी-बेसबॉल से बेरहमी से पीटा, सिर में आए 15 टांके..

बेतुलJun 14, 2024 / 06:56 pm

Shailendra Sharma

Professor beaten
Professor beaten: मध्यप्रदेश के बैतूल में एक प्रोफेसर पर कॉलेज में घुसकर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना बैतूल जिले क जयवंती हॉक्सर की है जहां शुक्रवार की दोपहर को ये हैरान कर देने वाली घटना हुई। कॉलेज में लगे सीसीटीवी में हाथों में लोहे की रॉड, बेसबाल बैट लेकर आते बदमाश कैद हुए हैं। मारपीट में घायल प्रोफेसर को अन्य प्रोफेसरों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रोफेसर के सिर में 15 टांके आए हैं।
देखें वीडियो-

पहले आंखों में मिर्ची झोंकी फिर बेरहमी से पीटा

बताया गया है कि शुक्रवार की दोपहर 1 बजे के आसपास जयवंती हॉक्सर कॉलेज के प्रोफेसर नीरज धाकड़ अपने केबिन में बैठकर कुछ विभागीय काम कर रहे थे। इसी दौरान कुछ युवक आए और उन पर हमला बोल दिया। युवकों ने पहले तो प्रोफेसर की आंखों में मिर्ची झोंकी और फिर बेसबॉल, हॉकी और लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा। इस घटना से प्रोफेसर के केबिन में हर तरफ खून फैल गया और वो घायल हालत में वहीं गिर गए जिसके बाद बदमाश भाग निकले।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/indore-news/indore-rave-party-kashish-wadhwani-who-calls-up-guest-for-rave-party-18770890" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/indore-news/indore-rave-party-kashish-wadhwani-who-calls-up-guest-for-rave-party-18770890" target="_blank" rel="noopener"> Rave party: रेव पार्टी आर्गेनाइजर कशिश गिरफ्तार, बताए दो दर्जन से ज्यादा ठिकाने


सिर में 15 टांके, पुलिस जांच में जुटी

हमले में घायल हुए प्रोफेसर नीरज धाकड़ को अन्य प्रोफेसरों ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनके सिर में 15 टांके आए हैं। हमला करने वाले युवकों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। पुलिस ने प्रोफेसर पर हमला करने के आरोप में अन्नू उर्फ अनिकेत ठाकुर नाम के पूर्व छात्र व उसके अन्य साथियों पर 307 का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पता चला है कि कुछ महीनों पहले प्रोफेसर नीरज धाकड़ का पूर्व छात्र अनिकेत ठाकुर से छात्रवृत्ति के फॉर्म को लेकर कुछ विवाद हुआ था और इसी कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/indore-news/pandit-pradeep-mishra-controversy-on-radha-rani-people-protest-on-road-18770542" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/indore-news/pandit-pradeep-mishra-controversy-on-radha-rani-people-protest-on-road-18770542" target="_blank" rel="noopener">राधा रानी कंट्रोवर्सी को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा के जले पुतले, सड़कों पर उतरे लोग, देखें वीडियो


Hindi News / Betul / Professor beaten: बैतूल में कॉलेज में घुसकर प्रोफेसर पर हमला, सिर में आए 15 टांके, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो