चोरी की वारदात के बाद आक्रोषित स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर अपना विरोध जताया। सूचना मिलते ही मुलताई पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामला शांत कराया। इस बीच ग्रामीणों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को भी पुलिस के हवाले किया है। पुलिस इससे पूछताछ कर चोरों पता लगाने में जुटी है।
यह भी पढ़े – एमपी बीजेपी के बड़े नेता पर एफआईआर, कई सालों से भतीजी से कर रहे दुष्कर्म, केस दर्ज होते ही फरार इसलिए चोरी से पहले भगवान के आगे झुकाया सिर
चोरों ने जिन 11 दुकानों में चोरी की थी उनमें से एक कृषि केंद्र भी था। इसके सीसीटीवी में चोरी की वारदात कैद हो गई। पुलिस ने जब इस दुकान के सीसीटीवी को खंगाला तो उन्हें दिखा कि चोर शटर का ताला तोड़कर अंदर जाते हैं और मुख्य काउंटर को खिसकाते हैं। इस दौरान काउंटर खिसकाते ही उस पर रखी भगवान की तस्वीर नीचे गिर जाती है। चोर तस्वीर को उठाते हैं और फिर तस्वीर के आगे सिर झुकाते हैं। फोटो को उसी जगह वापस रखने के बाद वह काउंटर के दराज तोड़ते हैं और वहां रखे पैसे चोरी कर फरार हो जाते हैं।