scriptभगवान की तस्वीर पर मत्था टेका और लूट ली 11 दुकानें, चोरी की अजीबोगरीब वारदात से पुलिस के भी उड़े होश | police stunned by strange incident of theft in betul | Patrika News
बेतुल

भगवान की तस्वीर पर मत्था टेका और लूट ली 11 दुकानें, चोरी की अजीबोगरीब वारदात से पुलिस के भी उड़े होश

strange incident of theft: बैतूल के मुलताई में ऐसे चोरों का गैंग सक्रिय है जो इतना आस्तिक है कि पहले भगवान की तस्वीर के आगे शीश झुकाता है और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देता है…

बेतुलDec 09, 2024 / 03:51 pm

Akash Dewani

strange incident of theft
strange incident of theft: मध्य प्रदेश के बैतूल में अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है। मुलताई के भात पट्टन में चोर गैंग ने 11 दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस भी फुटेज देखकर हैरान रह गई। दरअसल मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो पता चला कि चोरों ने सबसे पहले दुकान के काउंटर के पास रखी भगवान की तस्वीर के आगे मत्था टेका और फिर दुकान की गल्ले से पैसे लेकर रफूचक्कर हो गए।
चोरी की वारदात के बाद आक्रोषित स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर अपना विरोध जताया। सूचना मिलते ही मुलताई पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामला शांत कराया। इस बीच ग्रामीणों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को भी पुलिस के हवाले किया है। पुलिस इससे पूछताछ कर चोरों पता लगाने में जुटी है।
यह भी पढ़े – एमपी बीजेपी के बड़े नेता पर एफआईआर, कई सालों से भतीजी से कर रहे दुष्कर्म, केस दर्ज होते ही फरार

इसलिए चोरी से पहले भगवान के आगे झुकाया सिर

चोरों ने जिन 11 दुकानों में चोरी की थी उनमें से एक कृषि केंद्र भी था। इसके सीसीटीवी में चोरी की वारदात कैद हो गई। पुलिस ने जब इस दुकान के सीसीटीवी को खंगाला तो उन्हें दिखा कि चोर शटर का ताला तोड़कर अंदर जाते हैं और मुख्य काउंटर को खिसकाते हैं। इस दौरान काउंटर खिसकाते ही उस पर रखी भगवान की तस्वीर नीचे गिर जाती है। चोर तस्वीर को उठाते हैं और फिर तस्वीर के आगे सिर झुकाते हैं। फोटो को उसी जगह वापस रखने के बाद वह काउंटर के दराज तोड़ते हैं और वहां रखे पैसे चोरी कर फरार हो जाते हैं।

Hindi News / Betul / भगवान की तस्वीर पर मत्था टेका और लूट ली 11 दुकानें, चोरी की अजीबोगरीब वारदात से पुलिस के भी उड़े होश

ट्रेंडिंग वीडियो