पुलिसकर्मियों का थोक के भाव में हुआ तबादला, नए जिले के लिए भी कर्मचारी हुए चिन्हित
थाने से मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा-बेरला मार्ग पर ग्राम देवरी व पिपरोलडीह के मध्य ट्रक व मोटर साइकिल की टक्कर हो गई। ट्रक रायपुर से पाइप लोडकर कर बेरला बेमेतरा की ओर जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रही बाइक को ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया।
जिससे बाइक सवार लल्ला उर्फ निर्मल साहू (18) पिता नेम सिंह ग्राम सरदा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल निलेश साहू (17) पिता नंद कुमार ग्राम सरदा व भानु साहू (17) पिता चंद्रिका ग्राम सरदा को इलाज के लिए बेरला हास्पिटल ले जाया जा रहा था कि भानु साहू ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं निलेश का उपचार शासकीय हास्पिटल बेरला में चल रहा है।
दुर्घटनास्थल पर जुटी भारी भीड़
मंगलवार दोपहर 3 बजे हुई दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मैाके पर जुटने लगे थे। बाइक सवार तीनों युवक ग्राम सरदा के निवासी थे। सरदा के करीब हुए हादसा के बाद लोग पहुंचे थे। मौके पर लोगों की नाराजगी को देखते हुए बेमेतरा जिला मुख्यालय से एसडीओपी राजीश शर्मा, थाना प्रभारी राजेश मिश्रा व बेंरला एसडीओपी ममता देवांगन अपनेे अमले के साथ पहुंचे थे।
भीड़ से उक्त मार्ग पर लगभग एक घंटा आवागमन बाधित रहा। स्थिति को देखते हुए बेरला एसडीएम दुर्गेश वर्मा भी पहुंचे थे। मौजूद अधिकारियों की समझाइश के बाद शव का पंचनामा किया जा सका। वहीं दोनों मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपए तत्काल सहायता राशि दी गई। बाइस सवार युवक मित्र थे। वे बेरला की ओर जा रहे थे।
आज होगा शव का पोस्टमार्टम
पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही करने के बाद शव को पीएम के लिए शाासकीय हास्पिटल रवाना गया था, लेकिन सूर्यास्त होने की वजह से पीएम नहीं किया जा सका। जिसके बाद शव को हास्पिटल के मरचुरी में रखा गया है। वहीं घायल युवक केा उपचार के लिए हास्पिटल में भर्ती किया गया है। दो युवकों की मौत से गांव में शोक का माहौल है।
ट्रक चालक फरार, अपराध दर्ज
बेरला थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि हादसे में दो युवकों की मैात हुई है। एक युवक घायल है। बाइक को टक्कर मारने वाला वाहन का चालक फरार है। जिसके खिलाफ धारा 304 अ, 279 के तहत प्रकरण दर्ज लिया गया है। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पीएम के लिए शासकीय हास्पिटल भेजा गया है।