scriptहवलदार ने राज्यपाल को लिखा पत्र, कहा- ट्रांसफर रद्द नहीं हुआ तो परिवार समेत करूंगा आत्मदाह, कांग्रेस MLA पर लगाया आरोप | Havaldar wrote letter to governor, said If the transfer not cancle... | Patrika News
बेमेतरा

हवलदार ने राज्यपाल को लिखा पत्र, कहा- ट्रांसफर रद्द नहीं हुआ तो परिवार समेत करूंगा आत्मदाह, कांग्रेस MLA पर लगाया आरोप

Bemetara news: जिले में पदस्थ हवलदार संदीप साहू ने राज्यपाल को पत्र सौंपकर क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक पर आरोप लगाया है कि उसने झूठी शिकायत कर मेरा ट्रांसफऱ करा दिया।

बेमेतराMay 29, 2023 / 05:45 pm

Khyati Parihar

Havaldar wrote a letter to the governor, said - if the transfer is not canceled, I will commit suicide along with my family, accused Congress ML

file photo

Chhattisgarh news: बेमेतरा जिले में पदस्थ हवलदार संदीप साहू ने राज्यपाल को पत्र सौंपकर क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक पर आरोप लगाया है कि उसने झूठी शिकायत कर मेरा ट्रांसफऱ करा दिया। मामले में सुनवाई नहीं होने पर आत्मदाह करने की बात कही है। हवलदार संदीप साहू ने मांग कि, शिकायत की जांच हो। और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हो। संदीप साहू ने कहा कि 20 दिनों के भीतर मेरा ट्रांसफऱ रद्द नहीं हुआ तो विधायक द्वारा दी गई फर्जी शिकायत का पोस्टर बनाकर मैं परिवार सहित आत्मदाह करूँगा।
यह भी पढ़ें

रायपुर की मदर इंडिया: बेटे का विदेश से आया नशे का पार्सल, मां लेकर पहुंची थाना, बोलीं- एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करें

बता दें कि हवलदार ने थोड़े समय पहले सट्टा पर कार्रवाई की थी। जिससे कई लोग नाराज हैं। इसके बाद एक उनका ट्रांसफर करवार दिया गया। हवलदार संदीप साहू ने राज्यपाल को पत्र लिखा हैं। हवलदार के साहू जाति होने के कारण इसमें राजनीति भी शुरू हो गई है। वहीं एक तरफ़ ट्रांसफऱ होने के वजह से हवलदार संदीप साहू ने राज्यपाल को पत्र लिखा हैं।
यह भी पढ़ें

हो जाइए सावधान… अनजान नंबर से आए लिंक पर क्लिक करते ही हो गए दो खाते खाली

क्या कहना है संदीप साहू का

बेमेतरा में पदस्थ हवलदार संदीप साहू का राज्यपाल को दिया एक पत्र वायरल हो रहा हैं। इस पत्र में क्षेत्रीय विधायक आशीष छाबड़ा पर झूठी शिकायत कर बग़ैर जाँच ट्रांसफऱ कराने का आरोप है। हवलदार संदीप साहू ने कहा “मैं डीजीपी साहब के पास गया, उन्हें आवेदन दिया कि मेरा ट्रांसफऱ प्रशासनिक नहीं है। मेरा ट्रांसफऱ क्षेत्रीय विधायक की झूठी शिकायत पर हुआ है। मैंने डीजीपी साहब को आवेदन के साथ क्षेत्रीय विधायक आशीष छाबड़ा का वह पत्र भी सौंपा।
मेरा कहना बस इतना है कि शिकायत है तो जाँच करें, सही मिले तो कार्यवाही भी करें, लेकिन केवल विधायक जी लिख देंगे तो ट्रांसफऱ हो जायेगा क्या, हम लोगों ने सट्टा पर कार्यवाही की हैं, इससे कई लोग नाराज हैं। विधायक ने जितना नाम लिखा हैं, सबका ट्रांसफर हुआ हैं, तो यह प्रशासनिक थोड़ी हुआ।

Hindi News / Bemetara / हवलदार ने राज्यपाल को लिखा पत्र, कहा- ट्रांसफर रद्द नहीं हुआ तो परिवार समेत करूंगा आत्मदाह, कांग्रेस MLA पर लगाया आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो