scriptTeacher Reels: टीचर की इंस्टा रील नहीं बनाने पर धमकी! छात्राओं ने रो-रोकर सुनाई दास्तां, कलेक्टर से शिकायत | Teacher Reels: Students threatened for not making teacher's insta reel | Patrika News
बेमेतरा

Teacher Reels: टीचर की इंस्टा रील नहीं बनाने पर धमकी! छात्राओं ने रो-रोकर सुनाई दास्तां, कलेक्टर से शिकायत

Bemetara News: स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है लेकिन बेमेतरा के सरकारी स्कूल टीचर्स ने इसे सोशल मीडिया का अड्डा बना दिया है।

बेमेतराDec 22, 2024 / 11:42 am

Khyati Parihar

Bemetara News
Teacher Reels: बेमेतरा ब्लॉक के ग्राम भंसुली के सरकारी स्कूल में पढऩे वाली छात्राओं ने कलेक्टर रणवीर शर्मा से महिला प्रधानपाठक द्वारा स्कूल में पढ़ाते समय रील्स बनाने की शिकायत की। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से मामले की जांच कराने की बात कही। शिकायत के बाद शिक्षा विभाग की टीम स्कूल पहुंची। टीम ने जांच कर रिपोर्ट विभाग को सौंप दी है।
स्कूल अवधि में बच्चों को पढ़ाने की बजाय रील्स बनाने में सक्रिय शिक्षिका कुमारी वर्मा की शिकायत स्कूल में पढऩे वाली 50 से अधिक छात्राओं ने अपने पालकों के साथ कलेक्टोरेट पहुंचकर की। भनसुली के पूर्व माध्यमिक शाला में पढऩे वाली छात्राओं ने कलेक्टर को बताया कि मैडम स्कूल में पढ़ाने के दौरान रील्स बनाती हैं। इतना ही नहीं बच्चों से भी रील्स बनावाई जाती है। बच्चे अगर मना करते हैं तो वह उन्हें धमकाया जाता है।
यह भी पढ़ें

Road Accident: बस्तर में भीषण सड़क हादसा! मिनी ट्रक पलटने से 5 लोगों की मौत, 70 घायल

दो सदस्यीय जांच टीम पहुंची स्कूल

शुक्रवार को शिकायत होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर ने जांच के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार खरे को निर्देशित किया, जिसके बाद दो सदस्यीय टीम में शामिल एबीओ गजानंद ठाकुर व सीएससी निलेश पांडे ने ग्राम भनसुली स्थित स्कूल में पहुंचकर प्रभारी प्रधानपाठक कुमारी वर्मा का पक्ष लिया। वहीं अन्य स्टाफ का भी बयान दर्ज किया गया। बच्चों से भी बयान लिया गया।

स्कूल में रील बनाने का फुटेज आया सामने

खंड शिक्षा अधिकारी एके खरे ने बताया कि मामले में जांच कर ली गई है। साथ ही प्रधान पाठिका द्वारा स्कूल में रील्स बनाने का फुटेज भी सामने आया है, जिसके बाद उचित कार्यवाही के लिए जांच प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दिया गया है। बता दें कि प्रधान पाठक रील बनाकर सोशल मीडिया में भी प्रसारित करती है। इस मामले में उनका पक्ष जानने कुमारी वर्मा से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

Hindi News / Bemetara / Teacher Reels: टीचर की इंस्टा रील नहीं बनाने पर धमकी! छात्राओं ने रो-रोकर सुनाई दास्तां, कलेक्टर से शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो