स्कूल अवधि में बच्चों को पढ़ाने की बजाय रील्स बनाने में सक्रिय शिक्षिका कुमारी वर्मा की शिकायत स्कूल में पढऩे वाली 50 से अधिक छात्राओं ने अपने पालकों के साथ कलेक्टोरेट पहुंचकर की। भनसुली के पूर्व माध्यमिक शाला में पढऩे वाली छात्राओं ने कलेक्टर को बताया कि मैडम स्कूल में पढ़ाने के दौरान रील्स बनाती हैं। इतना ही नहीं बच्चों से भी रील्स बनावाई जाती है। बच्चे अगर मना करते हैं तो वह उन्हें धमकाया जाता है।
दो सदस्यीय जांच टीम पहुंची स्कूल
शुक्रवार को शिकायत होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर ने जांच के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार खरे को निर्देशित किया, जिसके बाद दो सदस्यीय टीम में शामिल एबीओ गजानंद ठाकुर व सीएससी निलेश पांडे ने ग्राम भनसुली स्थित स्कूल में पहुंचकर प्रभारी प्रधानपाठक कुमारी वर्मा का पक्ष लिया। वहीं अन्य स्टाफ का भी बयान दर्ज किया गया। बच्चों से भी बयान लिया गया।
स्कूल में रील बनाने का फुटेज आया सामने
खंड शिक्षा अधिकारी एके खरे ने बताया कि मामले में जांच कर ली गई है। साथ ही प्रधान पाठिका द्वारा स्कूल में रील्स बनाने का फुटेज भी सामने आया है, जिसके बाद उचित कार्यवाही के लिए जांच प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दिया गया है। बता दें कि प्रधान पाठक रील बनाकर
सोशल मीडिया में भी प्रसारित करती है। इस मामले में उनका पक्ष जानने कुमारी वर्मा से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।