बेमेतरा पुलिस के अनुसार दर्ज किए गए मामले में विवेचना की जा रही है। जानकारी हो कि थानखहरिया में बीती रात एक साथ होटल, मोबाइल व खिलौने की दुकानों समेत तीन दुकानों में चोरी हुई। दुकानों में हुई चोरी की भनक लगते ही दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तब दुकानदारों ने अपना दराज खोलकर देखा तो काउंटर से रकम गायब मिले। हीरालाल चौधरी ने बताया कि जो रोज भगवान के पास रुपए चढ़ाते हैं। उसको भी चोरों ने नहीं छोड़ा।
व्यापारी मनजीत सिंह विरदी व विमल केड़िया ने बताया कि लंबे समय से चोरी की वारदात आम बात हो गई है। जिससे व्यपारियों में दशहत का माहौल है। नगर में मोटरसाइकिल, साइकिल सहित दुकानों का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर
चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन पुलिस (
Chhattisgarh Crime News) के द्वारा अभी तक कोई बड़ा खुलासा नहीं हुआ है।
थाने में बुलाकर की जा रही पूछताछ
चोरी की घटना से संबंधित लोगों को थाने में बुलाकर पूछताछ की जा रही है। कुछ लोग घटना के बाद से फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। शैलेंद्र रात्रे, चंदन मांडले के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। 151 और चोरी के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया है। इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े
1.
चोरों पर भारी पड़ी पुलिस! दुकान से 10 लाख से अधिक का माल उड़ाया, फिर…बिलासपुर पुलिस ने शहर के अलग-अलग स्थानों में कुल 10 लाख के सामान के साथ 8 मामलों में एक महिला कबाड़ी समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन चोर और चार खरीदार शामिल हैं।
यहां पढ़े पूरी खबर… 2. राजधानी में रहकर 2 सगे भाई करते थे चोरी और बहन यूपी में जाकर बेच देती थी ज्वेलरीरायपुर के डीडी नगर इलाके में 8 मकानों में चोरी की वारदात को दिया था अंजाम, तीनों भाई-बहन के अलावा खरीदी करने वाले 2 ज्वेलरी कारोबारी भी गिरफ्तार, 16 लाख से अधिक का माल बरामद।
यहां पढ़े पूरी खबर…