scriptCG News: नहीं खुलेगी शराब दुकान! ग्रामीणों ने जमकर किया विरोध, जानें मामला… | CG News: liquor shop will not open | Patrika News
बेमेतरा

CG News: नहीं खुलेगी शराब दुकान! ग्रामीणों ने जमकर किया विरोध, जानें मामला…

CG News: विधानसभा क्षेत्र के नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में खुडमुड़ा रोड स्थित मां खल्लारी मंदिर के सामने शासन द्वारा शराब दुकान खोलने के विरोध में लोग लामबंद हो गए हैं।

बेमेतराOct 03, 2024 / 01:54 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: नगर पालिका परिषद अमलेश्वर क्षेत्र में प्रस्तावित शराब दुकान का विरोध कर रहे ग्रामीणों की आखिरकार जीत हुई है। प्रशासन ने वहां प्रस्तावित शराब दुकान खोलने की निर्णय को स्थगित कर दिया है। इसकी जानकारी देने एसडीएम के प्रतिनिधि के रूप में नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह ने लोगों को बताया।
मौके पर नगर पालिका के मुख्य कार्य पालन अधिकारी प्रीति गुप्ता भी मौजूद रही। शराब दुकान नहीं खुलने की जानकारी मिलते ही धरने पर बैठे लोगों ने फटाके फोड़कर खुशी जाहिर किया। साथ ही प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।

CG News: अम्लेश्वर में विरोध का असर

अम्लेश्वर नगर पालिका क्षेत्र में खुड़मुड़ा मार्ग में शराब दुकान प्रस्तावित था। इसकी खबर मिलते ही स्थानीय रहवासियों ने इसका विरोध करते हुए प्रस्तावित शराब दुकान के सामने ही धरने पर बैठ गए थे। लगातार तीन दिन धरने पर बैठने के बाद आखिरकार प्रशासन को झुकना पड़ा और ग्रामीणों के विरोध के चलते शराब दुकान खोलने के निर्णय को अभी वर्तमान में स्थगित किया गया है।
यह भी पढ़ें

CG Liquor Scam: पूर्व आईएएस टुटेजा की कम नहीं हो रही मुश्किलें, 4 सितंबर तक रहेंगे ईओडब्ल्यू की रिमांड पर

CG News: जिला पंचायत सभापति मोनू साहू सहित क्षेत्रवासियों ने शराब दुकान नहीं खोलने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम पाटन को सौंपा था। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा उत्तर पाटन मंडल महामंत्री कैलाश यादव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ पाटन अध्यक्ष संजय यदु, नगर पालिका अम्लेश्वर के पूर्व उपाध्यक्ष उमेश साहू, भाजयुमो उत्तर पाटन अध्यक्ष मोहन साहू, धर्मेंद्र सोनकर, महेंद्र साहू, युगल साहू, भरत वर्मा, सुमित चंद्राकर, बबलू यदु, थानेश्वर यदु, भोला वर्मा, बिट्टू चंद्राकर, राजेश्वर सिन्हा, सुवाल साहू, हितेंद्र पटेल मौजूद थे।
दरअसल, विधानसभा क्षेत्र के नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में खुडमुड़ा रोड स्थित मां खल्लारी मंदिर के सामने शासन द्वारा शराब दुकान खोलने के विरोध में लोग लामबंद हो गए हैं। (CG News) सोमवार को बड़ी संख्या में एसडीएम पाटन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर शराब दुकान नहीं खोले जाने की मांग की थी।

Hindi News / Bemetara / CG News: नहीं खुलेगी शराब दुकान! ग्रामीणों ने जमकर किया विरोध, जानें मामला…

ट्रेंडिंग वीडियो