scriptभारत रत्न व पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने यहां लगाया था रुद्राक्ष का पेड़ | Bharat Ratna Dr. APJ Abdul Kalam had planted here Rudraksh tree | Patrika News
बेमेतरा

भारत रत्न व पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने यहां लगाया था रुद्राक्ष का पेड़

फरी जलाशय की बाउंड्री, शिव मंदिर परिसर समृद्धि विहार व समाधान महाविद्यालय में 28 सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने मिलकर किया 2100 पौधों का रोपण

बेमेतराAug 06, 2018 / 11:24 pm

Laxmi Narayan Dewangan

Dr. APJ Abdul Kalam News, Plantation in Bemetara, Bemetara Breaking news

भारत रत्न व पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने यहां लगाया था रुद्राक्ष का पेड़

बेमेतरा. जिले के 28 सामाजिक संस्थाओं के एक हजार से भी अधिक लोगों ने जिले को हरा-भरा बनाने के लिए सोमवार को 2100 पौधों का रोपण किया। नगर के समाधान महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छात्र संगठन एनएसयूआई और एबीवीपी के साथ सामाजिक संगठनों की भागीदारी रही।
पंच पौधों की पूजा करने के बाद शुरू किया पौधारोपण
सभी ने फरी जलाशय की बाउंड्री, समाधान महाविद्यालय, शिव मंदिर परिसर समृद्धि विहार में 2100 पौधारोपण किया। महाविद्यालय के डायरेक्टर अवधेश पटेल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रूपेश पांडे ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक विधि-विधान से पंच पौधों का पूजन कर किया गया। अतिथियों का स्वागत भी पौधा भेंट करके किया गया। स्वागत भाषण में महाविद्यालय के डायरेक्टर अविनाश तिवारी ने भारतरत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा बेमेतरा रेस्ट हाउस में लगाए गए रुद्राक्ष वृक्ष और पर्यावरण संरक्षण के लिए उनकी निष्ठा को याद किया।
हर व्यक्ति को अपने जीवन में अवश्य लगाना चाहिए पौधा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष डॉ. सियाराम साहू ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को यदि स्वस्थ रहना है, वातावरण को सुरक्षित रखना है तो अपने जीवन काल में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। अध्यक्षता कर रहे कलक्टर महादेव कावरे ने कहा कि बेमेतरा जिले के लोग पर्यावरण संरक्षण को लेकर अत्यंत जागरूक हैं। उन्होंने कहा कि यदि हर एक व्यक्ति 1-1 पौधा भी लगाये तो हमारा पर्यावरण सुरक्षित, स्वच्छ हो सकता है। कार्यक्रम को प्रहलाद रजक और आशीष छाबड़ा ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में रही इनकी भागीदारी
कार्यक्रम में समाधान महाविद्यालय के अध्यक्ष गणेश वर्मा, सचिव अल्का तिवारी, के अलावा समाजसेवी संस्था- सहयोग संस्था, युवा संगठन, भारत विकास परिषद, यूथ अवेयर, विश्व हिन्दू परिषद, गोल्डन ब्वायज क्लब, मां कालिका सेवा समिति, सुन्नी मुस्लिम यंग कमेटी, श्री कबीर पंथी समाज बेरला, नवयुवक मंडल बेरला, लायंस क्लब, एबीवीपी, एनएसयूआई, वत्सला गु्रप, लायनेस क्लब, सांस्कृतिक विवेकानंद उत्कर्ष परिषद, यूथ हेल्पिंग एंड ब्लड डोनर क्लब, छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा युवा इकाई, माहेश्वरी महिला समाज, साहू समाज के अलावा विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं, सामाजिक सेवी ताराचंद माहेश्वरी, डॉ सुभाष चौबे, डॉ विनय ताम्रकार, रमन काबरा, आदित्य राजपूत, अमरीका निर्मलकर के अलावा सुशील शर्मा, सुरेंद्र छाबड़ा, प्रणीश रजक, नीतू कोठारी, तुकेश्वर वर्मा, वसीम खान, मनोज शुक्ला का सहयोग रहा।

Hindi News / Bemetara / भारत रत्न व पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने यहां लगाया था रुद्राक्ष का पेड़

ट्रेंडिंग वीडियो