इसके बाद बीते 18 जुलाई 2024 तक इन स्कूलों के लिए पात्र-अपात्र की सूची तक जारी नहीं की जा सकी थी, जिसके बाद शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया था। इस सत्र के दौरान रिक्त पद पर भर्ती के लिए आधा सत्र गुजर जाने के बाद सुध ली गई।
जिले के 17 आत्मानंद स्कूलों में शिक्षक व सहायक शिक्षक के 83 पद रिक्त हैं। शिक्षक व सहायक शिक्षक के लिए 4490 आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं, जिसके लिए दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई है, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाना है, जिसे देखते हुए आने वाले एक माह तक शिक्षकों की नियुक्ति होने के आसार कम नजर आ रहे हैं।
Atmanand School Vacancy 2025: स्कूलों में शिक्षकों की कमी
Atmanand School Vacancy 2025: आत्मांनद स्कूलों में शिक्षक व सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए 5 दिसंबर 2024 को एक बार फिर भर्ती की कार्यवाही प्रारंभ की गई है। 16 दिसंबर 2024 तक निर्धारित अवधि के दौरान 17 स्कूलों के रिक्त 83 पदों के विपरीत 4490 आवेदन शिक्षा विभाग को प्राप्त हुए। आवेदन के विश्लेषण के बाद बीते 9 जनवरी को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दाढ़ी, शिवलाल राठी बेमेतरा, सिंघौरी, ठेलका, बेरला, थानखम्हरिया, परपोड़ी, राजामोहगांव, साजा, देवरबीजा, मारो।
नांदघाट एवं नवागढ़ के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों की सूची जारी कर दावा-आपत्ति के लिए 16 जनवरी तक का अवसर दिया गया है। 16 जनवरी तक प्रस्तुत दावा-आपत्ति का निराकरण किया जायेगा, जिसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। दूसरी तरफ आने वाले समय में पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव होने हैं, जिसे देखते हुए भर्ती की कार्यवाही पर पूर्व निर्वाचन की तरह शिथिल या फिर लेटलतीफ ी होने का खतरा बढ़ गया है।
स्कूल छोड़ रहे शिक्षक, जुलाई में 77 थे, जो दिसंबर तक 83 हुई
बताना होगा कि बेमेतरा, साजा, बेरला व नवागढ़ ब्लॉक में 18 सजेस स्कूल हैं, जिसमें से 17 स्कूलों में शिक्षक की कमी है। जुलाई 2024 की स्थिति 17 स्कूलों में 77 शिक्षकों का पद रिक्त था। जुलाई से लेकर दिसंबर 2024 तक 6 शिक्षकों के कम होने की वजह से रिक्त पदों की संख्या बढ़कर 83 हो चुकी है, जिसके लिए पदपूर्ति की प्रक्रिया जारी है। जिले के 83 रिक्त पदों के लिए 4490 आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं, जिसमें सजेस स्कूल दाढ़ी में रिक्त दो पद के लिए 42 आवेदन, सिधौरी सजेस के 4 पद के लिए 230, नवागढ़ सजेस के 8 रिक्त पद के लिए 461 आवेदन, नांदघाट सजेस के 3 पद के लिए 177 आवेदन, मारो सजेस के 12 पद के लिए 681 आवेदन, बेेरला सजेस के 5 पद के लिए 373 आवेदन, कठिया रांका सजेस के 5 रिक्त पद के लिए 205 आवेदन, कुसमी सजेस के 5 पद के लिए 161 आवेदन, हसदा सजेस के 3 पद के लिए 72 आवेदन, देवरबीजा सजेस के 2 पद के लिए 28 आवेदन, साजा सजेस के 6 पद के लिए 747 आवेदन, ठेलका के 5 पद के लिए 183 आवेदन, पारपोडी सजेस के 4 पद के लिए 100 आवेदन, राजामोहगांव के 6 पद के लिए 186 आवेदन एवं देवकर सजेस के रिक्त 3 पद के लिए 188 आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं।
आवेदन आने के बाद भी कई बार रोकी जा चुकी हैं भर्ती प्रक्रिया
जानकारी हो कि जिले में 2020-21 में 2 सजेस स्कूल प्रारंभ हुआ था। इसी तरह 2021-22 में दो स्कूल एवं 2022 -23 में चार स्कूल बीते सत्र तक सजेस स्कूलों की संख्या 18 पहुंची थी। इन स्कूलों में प्रथम भर्ती के बाद कई बार भर्ती की कार्यवाही प्रारंभ की गई फिर आवेदन आने के बाद प्रक्रिया को नियुक्ति के पहले ही ब्रेक कर रोक दिया गया। पूर्व में 2022 के दौरान अंग्रेजी माध्यम में हिन्दी पद की भर्ती रोकी गई थी। इसके बाद 2023 में हुई भर्ती भी अंतिम समय में निरस्त की गई थी।
मार्च में प्रारंभ होगी बोर्ड परीक्षा, इस बार पांचवी और आठवी भी होगा बोर्ड
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा दसवी व बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए समय-सारिणी जारी की जा चुकी है। आने वाले समय में 1 मार्च से बारहवीं व 3 मार्च से दसवी की परीक्षा होनी है। वहीं कक्षा 5 वी व 8 वी की परीक्षा भी बोर्ड ही लेगी। शिक्षा के अधिकार के तहत जनरल प्रमोशन देकर उत्तीर्ण करना बंद कर दिया गया है, जिसे देखते हुए स्कूलों में शिक्षकों की कमी परिणाम प्रभावित करने वाली हो सकती है। समय रहते भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण किए जाने की स्थिति में ही छात्रों को इसी सत्र में शिक्षक नसीब हो सकेगा।