scriptलिंक क्लिक करते ही अकाउंट हुआ खाली! दोस्त की आवाज में बात कर रहा था साइबर फ्रॉड, रहें सतर्क.. | Account emptied as soon as the link was clicked! Cyber ​​fraud | Patrika News
बेमेतरा

लिंक क्लिक करते ही अकाउंट हुआ खाली! दोस्त की आवाज में बात कर रहा था साइबर फ्रॉड, रहें सतर्क..

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: बेमेतरा जिले में ग्राम जिया निवासी युवक से दोस्त बनकर हजारों रुपए ठगी का मामला सामने आया है।

बेमेतराJan 11, 2025 / 12:09 pm

Shradha Jaiswal

patrika raksha kavach
Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में ग्राम जिया निवासी युवक से दोस्त बनकर हजारों रुपए ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने आनलाइन ट्रांजेक्शन कर हजारों रूपए की ठगी की है। आरोपी ने युवक के खाते में पहले रकम भेजने का फर्जी मेसेज डाला। फिर बाद में और रकम भेजने की बात बोलकर कर पिन नंबर दिया।
इसके बाद पिन नंबर डालते ही युवक के खाते से 9 मिनट के अंदर एक-एक कर कुल 94 हजार से अधिक की रकम निकाल लिया। पुलिस ने ठगी के शिकार युवक रविशंकर वर्मा पिता बसवन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 318 चार बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें

CG Cyber Fraud: साइबर ठगों के निशाने पर पुलिस की वेबसाइट, FIR देखकर कई लोगों को कर चुके हैं ब्लैकमेल

CG Cyber Fraud: दोस्त की आवाज में बात की, इसलिए यकीन किया

रविशंकर ने पुलिस को बताया गया कि आरोपी ने फोन किया जब उसके दोस्त की हुबहू आवाज से बात किया था। जिसकी वजह से वह विश्वास कर बैठा था। पुलिस को यह संदेह है कि आरोपी ने नई तकनीक एआई का उपयोग कर दोस्त बनकर ठगी की है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम जिया निवासी मजदूर रविशंकर वर्मा पिता बसवन मजदूरी करता है। रविशंकर के साथ आरोपी ने स्वयं को उसका दोस्त बताते हुए उसके फोन पे पर 25 हजार भेजने की बात कही। जिसके बाद आरोपी ने उसके वाट्सऐप पर 25 हजार रुपए डालने का मैसेज भेजा। रविशंकर ने जब खाता चेक किया गया तो रकम खाते में नहीं आया था। खाते में रकम नहीं आने की बात बताया तो आरोपी ने फोन पे में एक लिंक भेजा।

दोस्त की आवाज में बात कर की ऑनलाइन ठगी

जिसे क्लीक करते ही रविशंकर के खाते से 4900 रूपया कट गया। इसके बाद उसने आरोपी से बात की। तब आरोपी ने एक बार फिर लिंक भेजा। जिसे क्लिक करने पर 9 मिनट के भीतर अलग-अलग ट्रांजेक्शन का मैसेज मोबाइल पर आने लगा और एक-एक कर उसके खाते से रकम कटते गया।
उसके खाते से नौ मिनट के भीतर 94902 रूपए कट गया। अवैध तरीके से किए गए ट्रांजेक्शन की शिकायत रविशंकर ने साइबर पोर्टल में की। रिपोर्ट करने पर भी आरोपी का खाता होल्ड नही हो पाया तो फिर बेमेतरा सिटी कोतवाली पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया।

Hindi News / Bemetara / लिंक क्लिक करते ही अकाउंट हुआ खाली! दोस्त की आवाज में बात कर रहा था साइबर फ्रॉड, रहें सतर्क..

ट्रेंडिंग वीडियो