इस संबंध में आवेदिका ने बताया कि उसकी बेटी अर्चना शासकीय हाई स्कूल कुसमी में कक्षा नौवीं की छात्रा है। जो 20 दिन पहले 10 फरवरी को सुबह करीब 11 बजे प्रोजेक्ट जमा करने के लिए स्कूल जा रही हूं, कहकर पड़ोसी लड़के के साथ गई थी। बेटी के साथ गया लड़का शाम को 4 बजे अपने घर लौट आया। लेकिन उसकी बेटी घर नहीं लौटी, इस सम्बंध में पूछने पर सहपाठी ने बताया कि उसकी बेटी ने मेरे मोबाइल से मोबाइल नंबर 6374233803 धारक से बात की और वहां से चली गई ।
काफी खोजबीन के बाद, लड़की का पता नहीं चलने पर आवेदिका ने बेरला थाना में, बेटी के गम होने का प्रकरण दर्ज कराया। आवेदिका ने बेरला पुलिस पर उसकी बेटी को खोजने को लेकर कोई कदम नहीं उठाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से कर, कार्रवाई की मांग की है। बेरला थाना प्रभारी नासिर खान ने बताया कि हमारी ओर से कोई विलम्ब नहीं किया जा रहा है। मामला दर्ज होने के बाद लड़की के रिश्तेदार समेत आसपास के गांव में खोजबीन की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।
पुलिस ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया यह सामने आया कि लड़की किसी अज्ञात व्यक्ति से सोशल मीडिया के जरिए चैट करती थी। जिसकी डिटेल जानकारी साइबर सेल से मांगी गई थी, वहां से रिपोर्ट मिलने का इंतजार था। सोमवार को रिपोर्ट मिली है, वास्तविक लोकेशन की जानकारी मिलने बाद, टीम का गठन कर लड़की को खोजने भेजा जाएगा ।