scriptVitamins For Skin:यदि आपको भी ग्लोइंग और हेल्दी त्वचा चाहिए तो डाइट में शामिल करें इन विटामिन से भरपूर फूड्स को | Include these vitamins in your diet for glowing and healthy skin | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Vitamins For Skin:यदि आपको भी ग्लोइंग और हेल्दी त्वचा चाहिए तो डाइट में शामिल करें इन विटामिन से भरपूर फूड्स को

Vitamins For Skin: विटामिन्स का सेवन स्किन के लिए अच्छा होता है। इसलिए आइए जानते हैं इन फूड्स के बारे में जिनके सेवन से आपकी त्वचा खूबसूरत,ग्लोइंग और हेल्दी हो सकती है।

Sep 10, 2021 / 02:03 pm

Neelam Chouhan

Vitamins For Skin

Vitamins For Skin

नई दिल्ली। Vitamins For Skin: विटामिन्स में अनेक प्रकार के महत्वपूर्ण तत्त्व पाए जाते हैं। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट्स की मात्रा भी अच्छी होती है जो स्किन को चमकदार बनाने में मदद करती है। इसी के साथ विटामिन्स के सेवन से शरीर में कई प्रकार की बीमारियां भी दूर होती हैं। यदि आपकी डाइट अच्छी होगी तो अपने आप आप फिट रहेंगे और ग्लो भी करेंगे। वहीं ग्लोइंग स्किन के लिए ये नहीं जरूरी है कि आप केमिकल्स युक्त प्रोडक्ट्स को ही हमेसा यूज़ करें। इनके जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल से स्किन डैमेज भी हो सकती है। इसलिए कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताएंगें जिनमें विटामिन्स की प्रचुर मात्रा होगी। और जिनके सेवन से स्किन के साथ सेहत भी अच्छी रहेगी।
ब्रोकली
ब्रोकली का सेवन शरीर के साथ स्किन के लिए भी बहुत लाभदायक माना जाता है। ब्रोकली में भरपूर मात्रा में विटामिन ई पाया जाता है। इसके रोजाना सेवन से आपकी स्किन में ग्लो आता है। इसके साथ ये त्वचा कि सुंदरता को बरकरार रखने में भी फ़ायदेमंद साबित होता है।
Vitamins For Skin:यदि आपको भी ग्लोइंग और हेल्दी त्वचा चाहिए तो डाइट में शामिल करें इन विटामिन से भरपूर फूड्स को
टमाटर
टमाटर में प्रचुर मात्रा में विटामिन ए पाया जाता है। विटामिन ए स्किन के लिए बहुत ही अच्छी मानी जाती है। इसलिए रोजाना आपको टमाटर का सेवन करना चाहिए। टमाटर को आप ग्रेवी में डालने के साथ-साथ अन्य तरीकों से भी खा सकते हैं। जैसे कि टमाटर का सूप, सलाद, या चटनी के रूप में भी सेवन कर सकते हैं।
Vitamins For Skin:यदि आपको भी ग्लोइंग और हेल्दी त्वचा चाहिए तो डाइट में शामिल करें इन विटामिन से भरपूर फूड्स को
गाजर
गाजर के फायदों के बारे में तो हम सबको अच्छे से पता ही है। गाजर में प्रचुर मात्रा में विटामिन ई पाया जाता है। जो कि स्किन और बालों के ग्रोथ के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। गाजर त्वचा में चमक ही नहीं लेकर आता। इसी के साथ वो स्किन को हेल्दी बनाए रखने में भी कारगर साबित होता है।
यह भी पढ़ें: जानिए गाजर का सेवन कितना फायदेमंद हो सकता है

Vitamins For Skin:यदि आपको भी ग्लोइंग और हेल्दी त्वचा चाहिए तो डाइट में शामिल करें इन विटामिन से भरपूर फूड्स को
शिमला मिर्च
लाल मिर्च जो टेस्ट को दो गुना बढ़ा देती है इसी के साथ ये स्किन और सेहत के लिए भी बहुत अच्छी मानी जाती है। लाल शिमला मिर्च में विटामिन ए कि प्रचुर मात्रा पाई जाती है। ये त्वचा में आने वाली झुर्रियों को दूर करती है। और उन्हें फायदा पहुंचाती है।
Vitamins For Skin:यदि आपको भी ग्लोइंग और हेल्दी त्वचा चाहिए तो डाइट में शामिल करें इन विटामिन से भरपूर फूड्स को
बादाम
बादाम स्किन में नेचुरल ग्लो लेकर आने का काम करता है। बादाम में प्रचुर मात्रा में विटामिन ई पाया जाता है। जो स्किन को बेहतरीन बनाता है साथ में बालों कि ग्रोथ के लिए अच्छा होता है। इसलिए आपको रोजाना बादाम का सेवन करना चाहिए।

Hindi News / Beauty Tips / Vitamins For Skin:यदि आपको भी ग्लोइंग और हेल्दी त्वचा चाहिए तो डाइट में शामिल करें इन विटामिन से भरपूर फूड्स को

ट्रेंडिंग वीडियो