scriptBeauty Tips in Hindi: मुलायम और गोरी त्वचा पाने के लिए आजमाएं ये छोटा सा नुस्खा | Beauty Tips in Hindi: Try this small recipe to get soft and fair skin | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Beauty Tips in Hindi: मुलायम और गोरी त्वचा पाने के लिए आजमाएं ये छोटा सा नुस्खा

Beauty Tips in Hindi: सर्दियाें के माैसम में अगर आपकी त्वचा रूखी और बेजान हाे गर्इ है ताे घबराएं नहीं, आज हम आपकाे बताएंगे बेसन के ऐसे घरेलु उपाय

Sep 09, 2021 / 11:15 pm

Deovrat Singh

beauty tips in hindi

Beauty Tips in Hindi: सर्दियाें के माैसम में अगर आपकी त्वचा रूखी और बेजान हाे गई है ताे घबराएं नहीं, आज हम आपकाे बताएंगे बेसन के ऐसे घेरेलू नुस्खाें के बारे में जाे आपकी त्वचा में नई जान डाल देंगे।ताे आइए जानते हैं कि त्वचा और बालों के लिए कि‍तना फायदेमंद है बेसन :

– बेसन एक नेचुरल स्क्रब है, जो त्वचा से डेड स्‍कि‍न को साफ करने में फायदेमंद होता है। अगर आपके शरीर से बदबू आती है तो भी आप बेसन का इस्तेमाल बॉडी-वॉश की तरह कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

झाइयां मिटाने और चेहरे की रंगत पाने के लिए आजमाएं ये नुस्खे

– ऑयली स्किन वाले लोगों को अक्सर मुंहासों की समस्या हो जाती है। अगर आपकी त्वचा भी ऑयली है तो बेसन का पैक आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।

– अगर आपको भी गोरी रंगत की चाहत है तो बेसन में नींबू मिलाकर लगाने से फायदा होगा। साथ ही इससे ब्लैकहेड्स की भी समस्या दूर हो जाती है।

यह भी पढ़ें

जोड़ों में दर्द व जकडऩ को भूलकर भी न लें हल्के में, हो सकती है बड़ी परेशानी

– बेसन एक नेचुरल चीज है। यह मृत कोशिकाओं को हटा कर त्वचा को कोमल और चमकदार बनाने का काम करता है।

– बेसन त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं, जैसे रूखी-बेजान त्वचा, डार्क सर्कल, पिंपल्स और दाग-धब्बों को दूर करने में फायदेमंद होता है। इसके अलावा ये चेहरे पर मौजूद छोटे-छोटे बालों को भी दूर करने में कारगर होता है।

Hindi News / Beauty Tips / Beauty Tips in Hindi: मुलायम और गोरी त्वचा पाने के लिए आजमाएं ये छोटा सा नुस्खा

ट्रेंडिंग वीडियो