scriptBB Cream: क्या आप भी रोजाना लगाती हैं बीबी क्रीम? तो जान लें इसके फायदे और नुकसान | BB Cream know its advantages and disadvantages | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

BB Cream: क्या आप भी रोजाना लगाती हैं बीबी क्रीम? तो जान लें इसके फायदे और नुकसान

BB Cream: बीबी क्रीम स्किन के लिए अच्छा माना जाता है। लेकिन अगर आप रोज इस्तेमाल कर रही हैं बीबी क्रीम तो जान लें इसके फायदे और नुक्सान

मुंबईJan 06, 2025 / 01:01 pm

Nisha Bharti

BB Cream

BB Cream

BB Cream: आजकल की भाग दौर भरी लाइफस्टाइल में हर कोई चाहता है कि उनका स्किनकेयर और मेकअप दोनों एक ही प्रोडक्ट से हो जाए। बीबी क्रीम मल्टी-फंक्शनल प्रोडक्ट है, जो स्किनकेयर और मेकअप दोनों के लिए फादेमंद होती हैं।
यह प्रोडक्ट चेहरे पर लाइट कवर देती है और साथ ही त्वचा के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद हो सकती है। लेकिन जैसे हर प्रोडक्ट के फायदे होते हैं, वैसे ही इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। आइए जानते हैं बीबी क्रीम (BB Cream) के रोजाना उपयोग के फायदे और नुकसान।

बीबी क्रीम के फायदे (Benefits of BB Cream)

1. मल्टी-फंक्शनल प्रोडक्ट

बीबी क्रीम को थोड़ा सा मेकअप और थोड़ा सा स्किन केयर करने वाला प्रोडक्ट कहा जा सकता है। यह आपको मॉइश्चराइजर, सनस्क्रीन और फाउंडेशन के गुण (Benefits of BB Cream) एक साथ देती है। इसका मतलब है कि आपको अलग-अलग प्रोडक्ट्स का उपयोग करने की जरूरत नहीं पड़ती। यह आपकी त्वचा को नमी प्रदान करती है और साथ ही धूप से बचाने के लिए सन प्रोटेक्शन भी देती है। इसके अलावा यह त्वचा को मुलायम और हाइड्रेटेड बनाए रखती है, जो दिनभर आपकी त्वचा को तरोताजा महसूस कराता है।

2. नेचुरल लुक

    बीबी क्रीम का कवर फाउंडेशन के मुकाबले हलका होता है, जो आपकी त्वचा को नेचुरल और ग्लोइंग लुक देता है। यदि आप भारी मेकअप से बचना चाहती हैं और चाहते हैं कि आपकी त्वचा प्राकृतिक दिखे, तो बीबी क्रीम एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। यह आपकी त्वचा के दाग-धब्बों को आसानी से कवर करती है।
    यह भी पढ़ें: सर्दियों में त्वचा को बनाए रखें चमकदार, डाइट में शामिल करें ये 7 सुपरफूड्स

    3. दाग-धब्बों को कवर करती है।

      अगर आपकी स्किन में मुंहासे ज्यादा निकलते हैं, तो बीबी क्रीम इस काम में आपकी बहुत मदद कर सकती है। बीबी क्रीम में पाए जाने वाले मिनरल्स का फॉर्मूला आपके दाग-धब्बों को छिपाने में मदद करता है। बीबी क्रीम स्किन को सांस लेने का मौका देती है। क्योंकि ये स्किन पर कोई लेयर नहीं बनाती है। बल्कि ये दाग-धब्बों के रंग को छिपाकर आसपास की स्किन के टोन से मैच कर देती है।

      4. सन प्रोटेक्शन

        बीबी क्रीम में SPF (सन प्रोटेक्शन फैक्टर) मौजूद होता है, जो आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक यूवी (UV) किरणों से बचाता है। यह विशेष रूप से दिनभर बाहर रहने वालों के लिए फायदेमंद हो सकती है। इससे आपकी त्वचा पर झुर्रियां, डार्क स्पॉट्स और सनबर्न का खतरा कम हो जाता है।

        बीबी क्रीम के नुकसान (Disadvantages Of BB Cream)

        आमतौर पर बीबी क्रीम के कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। लेकिन अगर इसे गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो कुछ हानि हो सकती है। इसलिए प्रोडक्ट खरीदने से पहले कुछ जरूरी बातों को समझ लेना चाहिए।

        1. रंग को हल्का

          कुछ बीबी क्रीम स्किन का रंग हल्का कर सकती हैं। इसलिए बीबी क्रीम खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इसे पूरे चेहरे पर लगाना है या फिर सिर्फ दाग-धब्बे से प्रभावित स्किन पर।

          2. लाइट कवरेज

            बीबी क्रीम का कवरेज फाउंडेशन के मुकाबले हल्का होता है। यदि आपकी त्वचा पर धब्बे, पिंपल्स या मुंहासे हैं, तो बीबी क्रीम उन्हें पूरी तरह से कवर नहीं कर पाएगी। इसके लिए आपको भारी मेकअप या कंसीलर का उपयोग करना पड़ सकता है।
            यह भी पढ़ें: प्री-ब्राइडल स्किनकेयर के लिए स्टेप बाय स्टेप टिप्स से पाएं ग्लोइंग त्वचा

            3. ऑयली त्वचा पर समस्या

              जिन्हें ऑयली त्वचा की समस्या है, उनके लिए बीबी क्रीम का उपयोग कभी-कभी मुश्किल हो सकता है। इसका हल्का फॉर्मूला कभी-कभी चेहरा और भी ऑयली दिखा सकता है। ऐसे समय में आप बीबी क्रीम का उपयोग करने से पहले ऑयल कंट्रोल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर लें।
              डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

              Hindi News / Beauty Tips / BB Cream: क्या आप भी रोजाना लगाती हैं बीबी क्रीम? तो जान लें इसके फायदे और नुकसान

              ट्रेंडिंग वीडियो