scriptRice Flour Face Pack: चावल के आटे से पाएं चमकदार त्वचा, अपनाएं ये 5 बेहतरीन फेस पैक | These 5 Best Rice Flour Face Pack Are Great For Glowing Skin | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Rice Flour Face Pack: चावल के आटे से पाएं चमकदार त्वचा, अपनाएं ये 5 बेहतरीन फेस पैक

Rice Flour Face Pack: सर्दी के मौसम में त्वचा रूखी-सूखी हो जाती है, जो देखने में बहुत अजीब लगती है। ऐसे समय में चावल के आटे से बना ये फेस पैक आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

जयपुरJan 07, 2025 / 02:54 pm

Nisha Bharti

Rice Flour Face Pack

Rice Flour Face Pack

Rice Flour Face Pack: सर्दी के मौसम में अक्सर त्वचा बेजान और ड्राई हो जाती हैं। अगर आप मार्केट के महंगे प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से परहेज कर घर पर ही ग्लोइंग और निखरी त्वचा पाना चाहती हैं तो चावल के आटे से बने फेस पैक आपकी मदद कर सकते हैं।
ये फेस पैक न सिर्फ आपकी त्वचा को गहराई से साफ करते हैं, बल्कि उन्हें नेचुरल निखार भी देते हैं। आइए जानते हैं, चावल के आटे से बनने वाले 5 फेस पैक (Rice Flour Face Pack) और उनके फायदे के बारे में जो आपके बेजान त्वचा को खूबसूरत बना सकती हैं।

Rice Flour Face Pack: 1. चावल का आटा और हल्दी फेस पैक (Rice Flour and Turmeric Face Pack)

हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। जो त्वचा की जलन को कम करते हैं और उसे संक्रमण से बचाते हैं। चावल का आटा त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और नमी बनाए रखता है।
कैसे बनाएं: इसे बनाने के लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच चावल का आटा लें। उसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर और थोड़ा दूध डालें। इन तीनों सामग्रियों को अच्छे से मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें।
फायदा: यह फेस पैक त्वचा को गहराई से साफ करता है। साथ ही दाग-धब्बों को हल्का करता है और रंगत में नेचुरल निखार लाता है।

ये भी पढ़ें: सर्दियों में चेहरे पर लगाएं शहद से बना ये 5 फेस पैक, त्वचा बनेगी मुलायम

2. चावल का आटा और एलोवेरा फेस पैक (Rice Flour and Aloe Vera Face Pack)

एलोवेरा जेल त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और उसे हाइड्रेटेड बनाए रखता है। यह त्वचा की लचीलापन बढ़ाने और दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है।
कैसे बनाएं: इस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच चावल का आटा लें और उसमें एलोवेरा जेल मिला लें। दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इसे ऐसा बनाएं कि यह पेस्ट ज्यादा पतला न हो।
फायदा: यह फेस पैक त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है।

3. चावल का आटा और ग्रीन टी फेस पैक (Rice Flour and Green Tea Face Pack)

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। जो त्वचा को डिटॉक्स करते हैं और उसे फ्रेश बनाने में मददगार होते हैं। चावल का आटा मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है।
कैसे बनाएं: ग्रीन टी को उबालकर ठंडा कर लें। इसमें 2 चम्मच चावल का आटा डालें और धीरे-धीरे मिलाते हुए एक पेस्ट तैयार करें। यह पेस्ट स्मूथ और क्रीमी होना चाहिए ताकि चेहरे पर आसानी से लगाया जा सके।
फायदा: यह फेस पैक ऑयली स्किन को बैलेंस करता है। त्वचा को रिलैक्स करता है और डलनेस को दूर करता है।

ये भी पढ़ें: श्वेता तिवारी जैसी निखरी और ग्लोइंग स्किन के लिए ट्राई करें रागी फेस पैक

4. चावल का आटा और केला फेस पैक (Rice Flour and Banana Face Pack)

केला त्वचा को डीप हाइड्रेशन और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। इसके साथ ही चावल का आटा त्वचा को साफ और निखारने में मदद करता है।
कैसे बनाएं: इस फेस पैक को बनाना बहुत आसान हैं। इसे बनाने के लिए आप एक पके केले को अच्छी तरह मैश कर लें। इसमें 2 चम्मच चावल का आटा डालें और इसे अच्छे से मिलाएं। अगर पेस्ट थोड़ा सूखा लगे तो इसमें थोड़ा गुलाबजल डाल सकते हैं।
फायदा: यह फेस पैक ड्राई स्किन को हाइड्रेट करता है। झुर्रियां कम करता है और त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।

ये भी पढ़ें: इस महिला को फेस पैक लगाना पड़ा भारी, कहीं आप भी Face Pack लगाते वक्त नहीं करते हैं ये गलती

5. चावल का आटा और नींबू फेस पैक (Rice Flour and Lemon Face Pack)

नींबू में विटामिन सी होता है। जो त्वचा को ब्राइट करता है और डार्क स्पॉट्स को हल्का करता है। शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और गहराई से पोषण देता है।
कैसे बनाएं: इसे बनाने के लिए 2 चम्मच चावल का आटा लें। उसमें आधा चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद डालें। इन तीनों चीजों को अच्छे से मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
फायदा: यह फेस पैक टैन हटाने, त्वचा को निखारने और उसे हाइड्रेट रखने में मदद करता है।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

Hindi News / Beauty Tips / Rice Flour Face Pack: चावल के आटे से पाएं चमकदार त्वचा, अपनाएं ये 5 बेहतरीन फेस पैक

ट्रेंडिंग वीडियो