scriptBeauty Tips – चिरौंजी चमकाए चेहरा, दूर करें फुंसियां | cuddapah almond face pack for glowing skin | Patrika News
सौंदर्य

Beauty Tips – चिरौंजी चमकाए चेहरा, दूर करें फुंसियां

दो चम्मच दूध में आधा चम्मच चिरौंजी को भिगोकर लेप बनाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें

Nov 23, 2018 / 03:42 pm

युवराज सिंह

chironji fack pack

Beauty Tips – चिरौंजी चमकाए चेहरा, दूर करें फुंसियां

चिरौंजी या चारोली पयार या पयाल नामक वृक्ष के फलों के बीज की गिरी है जो खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है। इसका प्रयोग भारतीय पकवानों, मिठाइयों और खीर व सेंवई इत्यादि में किया जाता है।लेकिन क्या आपकाे पता है इसका उपयाेग चेहरे व त्चचा की रंगत निखारने के लिए भी किया जाता है।
चेहरे पर चमक
दो चम्मच दूध में आधा चम्मच चिरौंजी को भिगोकर लेप बनाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। डेढ़ महीने ऐसा करने से चेहरा साफ होगा।

फुंसियां
चिरौंजी को गुलाब जल में पीसकर चेहरे पर लगाने से फुंसियां दूर होती हैं।
सर्दी खांसी में
खांसी में चिरौंजी का काढ़ा बनाकर सुबह-शाम पीने से लाभ मिलता है। चिरौंजी पौष्टिक भी होती है, इसे पौष्टिकता के लिहाज से बादाम के स्थान पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

खूनी दस्त
चिरौंजी के पेड़ की छाल को पीसकर, दूध में शहद के साथ मिलाकर पीने से खूनी दस्त बंद हो जाते हैं।

Hindi News/ Health / Beauty / Beauty Tips – चिरौंजी चमकाए चेहरा, दूर करें फुंसियां

ट्रेंडिंग वीडियो