मोदी ने भारत माता की जय ! आवाज लगाई
नरेंद्र मोदी (( Narendra Modi) )ने यह वैश्विक समुदाय के लिए इंसानियत की बेहतरी के लिए आगे का रास्ता तय करने का अवसर है। उन्होंने (PM Modi in UN)मानवता का ‘छठे हिस्से’ के विचार साझा किए, क्योंकि दुनिया में शांतिपूर्ण और सुरक्षित भविष्य में भारत की हिस्सेदारी सबसे अधिक है। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचते ही मोदी ने भारत माता की जय! आवाज लगाई।
जापानी पीएम ने किया भारत के रुख का समर्थन
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की स्थायी और अस्थायी दोनों श्रेणियों में विस्तार व इसकी कार्यप्रणाली में सुधार के भारत के दीर्घकालिक रुख का जापानी पीएम फूमियो किशिदा ने समर्थन किया है। उन्होंने समकालीन विश्व की वास्तविकताओं के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय संगठन को ढालने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है।
PM मोदी ने की ‘सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन प्लांट’ की डील
भारत को अमेरिका के सहयोग से पहला राष्ट्रीय सुरक्षा ‘सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन प्लांट’ मिलने जा रहा है, यह न केवल भारत का पहला, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए दुनिया का पहला ‘मल्टी मटेरियल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट’ होगा। ऐसे में यह प्लांट न सिर्फ भारत, बल्कि अमेरिका के लिए भी बहुत महत्व रखता है। यह ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि यह पहली बार है, जब अमेरिकी सेना भारत के साथ इन हाई टेक्नोलॉजी के लिए साझेदारी करने पर सहमत हुई है। दरअसल, यह असैन्य परमाणु समझौते जितना ही महत्वपूर्ण है। पूरी दुनिया जब सेमीकंडक्टर की किल्लत से जूझ रही है, ऐसे में यह प्लांट भारत के भारत की उड़ान में मील का पत्थर साबित होगा।