scriptBasti news : 11 हजार वोल्ट के चपेट में आए दो किसानों की दर्दनाक मौत, परिजन बदहवास…गांव में मचा कोहराम | Patrika News
बस्ती

Basti news : 11 हजार वोल्ट के चपेट में आए दो किसानों की दर्दनाक मौत, परिजन बदहवास…गांव में मचा कोहराम

बस्ती में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां खेत में सुबह काम करने गए किसानों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब खेत में लगे खंभे में 11 हजार वोल्ट का करंट उतर गया। किसानों के मौत की खबर मिलते ही परिजन बदहवास हो गए।

बस्तीSep 12, 2024 / 11:58 am

anoop shukla

गुरुवार की सुबह जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो किसानों की मौके पर ही मौत हो गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार दुबौलिया थाना के ग्राम पंचायत मसहा के राजस्व ग्राम भुखरिया निवासी दो किसान सुबह-सुबह अपने खेत में कार्य करने के लिए गए हुए थे, इसी दौरान 33/11 केवी पावर हाउस एकडेंगवा से सप्लाई हो रहे विद्युत का भिखरिया ग्राम में ग्यारह हजार वोल्टेज का करंट खंभे में उतर जाने से खेत में पहले घुसे किसान को अपने चपेट में ले लिया।उन्हें तड़पता हुआ देखकर मौके पर मौजूद दूसरे किसान उन्हें बचाने के लिए खेत में उतरे इसी दौरान वह भी करंट की चपेट में आ गए, जिससे दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

खेत में काम कर रहे थे, खंभे में उतरा 11 हजार वोल्ट का करंट

उक्त ग्राम निवासी किशन लाल पुत्र राम दुलारे व भलाई यादव पुत्र राम अचल खेत में काम करने के लिए गए हुए थे। तभी उनकी करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। उक्त घटना से आक्रोशित पीड़ित परिजनों नें बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजन मौत की सूचना पाते ही बदहवास हैं, पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।परिवार के सदस्यों की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। करंट से दो लोगों की मौत से पूरे ग्राम में कोहराम मच गया है

Hindi News / Basti / Basti news : 11 हजार वोल्ट के चपेट में आए दो किसानों की दर्दनाक मौत, परिजन बदहवास…गांव में मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो