scriptBasti news : UP में बड़ा हादसा…सिपाही भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे अभ्यर्थियों से भरी बस, डीसीएम से टकराई…कई अभ्यर्थी हुए घायल | Patrika News
बस्ती

Basti news : UP में बड़ा हादसा…सिपाही भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे अभ्यर्थियों से भरी बस, डीसीएम से टकराई…कई अभ्यर्थी हुए घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रिठिया के पास बीते रात लगभग एक बजे बहराइच से बस्ती आ रही बस्ती डिपो की बस ने डीसीएम में पीछे से ठोकर मार दी। बस मे सवार सात यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बहराइच से पुलिस की परीक्षा देकर परिक्षार्थी वापस आ रहे थे, जो बस में बैठे थे।आसपास जा रहे राहगीरों ने नगर व फुटहिया पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल बस्ती मे भर्ती कराया।

बस्तीAug 31, 2024 / 02:11 pm

anoop shukla

जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित रिठिया के पास हाईवे पर रोडवेज डिपो की बस डीसीएम से टकरा गई, बस में सवार पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे कई परीक्षार्थी घायल हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 8 की हालत गंभीर बनी हुई है।बस्ती डिपो की बस संख्या यूपी 78 एफटी 9266 बहराईच से सवारी लेकर आ रही थी, बस में पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के अलावा कुछ अन्य लोग भी सवार थे, शुक्रवार की देर रात बस उक्त स्थान पर पहुंची ही थी कि आगे चल रहे डीसीएम से वह टकरा गई, टक्कर इतनी जबदस्त थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

ये यात्री हुए घायल

बस में सवार दयाराम पुत्र बृजलाल निवासी पकड़ी थाना कलवारी, रानू चौहान पुत्र हीरालाल निवासी मूड़घाट बस्ती, सिकंदर पुत्र रामबरन निवासी बालपुर जिला संतकबीरनगर, शिवांश त्रिपाठी पुत्र विजय कुमार निवासी नवना थाना लालगंज, अभिषेक यादव पुत्र बीरभोर यादव निवासी अमिया नाथनगर जिला संतकबीरनगर, मोहम्मद तबरेज पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी मझौवामीर थाना वाल्टरगंज जिला बस्ती गंभीर रूप से घायल हो गए, ये सभी बहराइच से पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे थे।

एंबुलेंस से पुलिस लेकर पहुंची जिला अस्पताल

दुर्घटना में घायल पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होकर लौट रहे अभ्यर्थी सड़क किराने बैठ दर्द से तड़पते रहे, घटना की जानकारी होने के बाद चौकी इंचार्ज फुटहिया पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।इसके साथ ही बस को क्रेन की मदद से सड़क किनारे खड़ा कराया गया। इस संबंध में एसओ नगर देवेंद्र सिंह ने बताया कि घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, शांति व्यवस्था कायम है।

Hindi News / Basti / Basti news : UP में बड़ा हादसा…सिपाही भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे अभ्यर्थियों से भरी बस, डीसीएम से टकराई…कई अभ्यर्थी हुए घायल

ट्रेंडिंग वीडियो