यह भी पढ़े: वाहन का टोल बचाने के लिए फर्जी कार्ड दिखाकर रौब झाड़ा तो होगी पुलिस कार्रवाई, 100 फर्जी कार्ड बरामद
प्रभावित होंगे आसपास के 50 गांवचौमूं-महलां स्टेट राजमार्ग पर बने टोल प्लाजा शुरू होने के बाद आसपास के करीब 50 से अधिक छोटे-बड़े गांवों के दो से ढाई लाख लोग प्रभावित होंगे। क्योंकि इन गांवों के लोगों का इस मार्ग पर आना जाना रहता है। टोल वसूली शुरू होने से इन गांवों के लोगों पर अतिरिक्त आर्थिक भार बढ़ेगा और जेब भी ढीली होगी।
वाहन…रेट (एक तरफ)…वापसी
—कार, जीप, वैन और हल्के वाहन 55-80
—ट्रैक्टर ट्रॉली गैर कृषि वाहन 55-80
—हल्के कार्मिशियल वाहन, पिकअप, मिनी बस 85-125
—बस व ट्रक 170-255
—भारी वाहन 285-425
—ओवरसाइज 340-510 इनका कहना है
चौमूं-महलां स्टेट सड़क मार्ग स्थित कालाडेरा टोल प्लाजा पर 15 जनवरी या इससे पूर्व टोल वसूलना शुरू कर दिया जाएगा। पहले टोल वसूली 11 जनवरी से शुरू होनी थी, लेकिन टोल वसूलने वाली कंपनी की ओर से शर्ते पूरी करने में देरी कर दी। टोल वसूलने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में है।