पुलिस की टीम सूचना पर पहुंची तो स्पा सेंटर की पहली मंजिल पर कमरे में संचालक प्रकाशसिंह पुत्र पुष्पेंद्रसिंह निवासी शिवकर हाल गांधीनगर का शव लटका मिला। यह भी जानकारी में आया कि युवक ने गत रात को ही खुद को कमरे में बंद कर लिया। सेंटर में काम करने वाले एक युवक के कमरे का दरवाजे खटखटाने पर नहीं खोला तो उसने संचालक के भाई को मौके पर बुलाया। उसकी मौजूदगी में गेट को तोड़ कर खोला तो संचालक फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है।
हत्या का आरोप
परिजनों का आरोप है कि एक युवती उसे ब्लैकमेल कर रही थी। उस पर हत्या का संदेह जताया गया है। युवती भी स्पा सेंटर चलाती है और पाली निवासी बताई जा रही है। पुलिस मौके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एफएसएल ने भी साक्ष्य जुटाए हैं।