scriptसुरक्षा में सेंध… राजस्थान में भारत-पाक बॉर्डर पर 25 फीट तारबंदी काटकर ले गए पाकिस्तानी नागरिक | Pakistani citizens took away 25 feet of barbed wire fencing on Indo-Pak border | Patrika News
बाड़मेर

सुरक्षा में सेंध… राजस्थान में भारत-पाक बॉर्डर पर 25 फीट तारबंदी काटकर ले गए पाकिस्तानी नागरिक

Barmer News: घुसपैठ के लिए आईएसआई की ओर से टोह लेने की आशंका, 200 बकरियां भी घुस आईं भारत में

बाड़मेरJul 21, 2024 / 09:55 am

Rakesh Mishra

Indo-Pak border
Barmer News: पश्चिमी भारत-पाक बॉर्डर के धनाऊ थाना क्षेत्र के सरूपे का तला और मिये का तला के बीच एक बीएसएफ चौकी के पास 25 फीट तारबंदी काटने का मामला सामने आया है। पाकिस्तानी नागरिक तारंबदी तक पहुंचे और 25 फीट तार काटकर ले गए। अब सुरक्षा एजेंसियां मामले को लेकर अलर्ट मोड पर है।
बीएएफ इस मामले में अधिकृत कुछ भी नहीं कह रही है। पुलिस के धनाऊ थाने में 17 जुलाई को बीएसएफ के अधिकारियों ने शिकायत दी है कि 16 जुलाई को भारत-पाक बॉर्डर की तारबंदी से 25 फीट का टुकड़ा पाकिस्तानी नागरिक काट कर ले गए हैं। पुलिस ने रोजनामचे में शिकायत दर्ज की है। हालांकि पूरे प्रकरण को लेकर बीएसएफ की पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग हुई है, लेकिन इसको लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है।

200 बकरियां घुुसी भारतीय सीमा में

इधर तारबंदी कटने की इस घटना के साथ ही पाकिस्तान की 200 बकरियां भी भारतीय सीमा में घुस गई। इन बकरियों के बीएसएफ ने पकड़कर चौकी में रख लिया है।

ड्राइ रन की आंशका

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा है कि पाक का ड्राइ रन हो सकता है। क्योंकि सीमा पार से किसी घुसपैठ को अंजाम देने के लिए पाक खुफिया एजेंसी आइएसआइ कई बार डमी भेजकर रास्ते की टोह टटोलने की नापाक हरकत करती रही हैं। अब तारबंदी कटने का प्रकरण सामने आने के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है।

पहले भी कई प्रयोग

तीन साल पहले आइएसआइ ने पाक नागरिक को भारत भेजा था। वह भी बरसात के समय बॉर्डर क्षेत्र में हरियाली फैली होने पर एक युवक को हरा कपड़ा पहना कर भेज दिया और वह तारबंदी पार कर भारत पहुंच गया और ग्रामीणों ने पकड़ा था। इसके अलावा इसी रास्ते भारत गतिविधियों में लिप्त तस्कर हेरोइन की खेप भी डंप करवा चुके हैं।

Hindi News / Barmer / सुरक्षा में सेंध… राजस्थान में भारत-पाक बॉर्डर पर 25 फीट तारबंदी काटकर ले गए पाकिस्तानी नागरिक

ट्रेंडिंग वीडियो