scriptप्रशासन ने ताले लगवाए, सरपंच ने तोड़ दिए, केन्द्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन | Inauguration dispute increased in Barmer district | Patrika News
बाड़मेर

प्रशासन ने ताले लगवाए, सरपंच ने तोड़ दिए, केन्द्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन

बाड़मेर जिले में बढ़ा उद्घाटन विवाद, दूसरे दिन रिछोली गांव में विवाद
-सरपंच और एक अन्य के खिलाफ दर्ज करवाया मामला

बाड़मेरDec 17, 2019 / 12:36 pm

Mahendra Trivedi

Inauguration dispute increased in Barmer district

Inauguration dispute increased in Barmer district

पाटोदी (बाड़मेर ). ग्राम पंचायतों में बने भवनों के उद्घाटन को लेकर बाड़मेर जिले में राजनीतिक खींचतान शुरू हो गई है। गांव रिछोली में नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन पर सोमवार को प्रशासन ने ताले लगवा लिए तो सरपंच ने ताले तोड़ दिए और इसके बाद पहुंचे केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने इसका उद्घाटन किया। विकास अधिकारी ने सरपंच और एक अन्य के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
सिवाना के कुण्डल में रविवार को हुए विवादित उद्घाटन के बाद सोमवार को केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी को पाटोदी पंचायत समिति के रिछोली ग्राम पंचायत के भवन का लोकार्पण करना था। इससे पहले यहां जिला परिषद सीइओ और विकास अधिकारी के नाम से नोटिस चस्पा कर दिया गया कि अधूरा निर्माण होने पर लोकार्पण नहीं हो सकता। सरपंच मिश्राराम मेघवाल व एक अन्य ने ताला तोड़कर केन्द्रीय कृषि मंत्री से भवन का लोकार्पण करवा दिया। इस दौरान पुलिस जाब्ता मौजूद रहने से गांव छावनी बना रहा।
पूर्ण था, राजनीति कर रहे

पंचायत भवन का काम पूर्ण था, लेकिन राजनीति कारण से लोकार्पण नहीं करवाने दे रहे थे। मैंने ग्राम पंचायत का दरवाजा खोल कर लोकार्पण करवा दिया अभी दूसरा ताला लगा चाबी मैने मेरे पास रखी है।-
मिश्राराम मेघवाल, सरपंच रिछोली
हरकत ठीक नहीं

कांग्रेस की यह हरकत ठीक नहीं है। कांग्रेस लोगों को उनके हक से वंचित रखना चाह रही है। नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन रुकवाने के पीछे राज्य सरकार की क्या मंशा है स्पष्ट करें, किसके इशारों पर यह हो रहा है।- कैलाश चौधरी, केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री
अपूर्ण भवनों का उद्घाटन नहीं हो सकता

विकास अधिकारियों को आदेश किया हुआ है कि वे अपूर्ण सरकारी भवनों का उद्घाटन नहीं होने देंगे। रिछोली में भवन पर दरवाजे लगे हुए नहीं थे। भवन अधूरा है। फिर भी सरपंच ने ताले तोड़े व एक अन्य साथ था। दोनों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया गया है।
– मोहनदान रतनू, सीइओ जिला परिषद, बाड़मेर

Hindi News / Barmer / प्रशासन ने ताले लगवाए, सरपंच ने तोड़ दिए, केन्द्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन

ट्रेंडिंग वीडियो