scriptकागजों में चेक पोस्ट, नहीं नियुक्त किए कार्मिक, जानिए पूरी खबर | illegal gravel mining in barmer | Patrika News
बाड़मेर

कागजों में चेक पोस्ट, नहीं नियुक्त किए कार्मिक, जानिए पूरी खबर

– अवैध बजरी खनन को लेकर सिणधरी क्षेत्र स्थापित की थी चैक पोस्ट, एक माह बीतने के बावजूद नहीं लगाया स्टाफ

बाड़मेरAug 13, 2021 / 08:31 pm

भवानी सिंह

illegal gravel mining

illegal gravel mining

बाड़मेर.
बाड़मेर जिले में खजिन, पुलिस व प्रशासन की एसआईटी टीम अवैध बजरी पर लगाम कसने में नाकाम है। साथ ही बजरी खनन को रोकने के लिए लूणी नदी के पास स्थापित की गई चैक पोस्ट महज कागजी होती नजर आ रही है। यहां विभाग ने चैक पोस्ट स्थापित करने के लिए बोर्ड तो स्थापित कर दिए है, लेकिन एक माह बीतने के बावजूद कार्मिक तैनात नहीं किए गए है। ऐसे में बजरी का अवैध खनन रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है।

जिले में सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद 16 सितंबर 2017 से अब तक विभाग ने बजरी अवैध खनन व परिवहन के 1 हजार 206 प्रकरण बनाएं है, साथ ही बजरी माफिया से 8 करोड़ 73 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। इसके बावजूद बजरी का अवैध खनन नहीं रुका है। ऐसे में सरकार खनिज विभाग के माध्यम से नदी के तटीय इलाकों में चैक पोस्ट स्थापित कर सख्ती बरतने के निर्देश दिए। विभाग ने लूणी नदी क्षेत्र में आठ पॉइंट चिह्ति किए थे, लेकिन एक माह बीतने के बावजूद चैक पोस्ट शुरू नहीं हो पाई है। जिसके चलते विभिन्न जगहों पर सैकड़ों ट्रक बजरी के स्टाक किए जा रहे हैं।

बजरी माफिया में नहीं प्रशासन का भय
लूनी नदी से अवैध खनन करने वाले बजरी माफियाओं में प्रशासन का भय नामोनिशान तक नहीं है। बजरी माफिया पूरे दिन में ओवरलोड डंपर भर के निकलते है, जिसके चलते सड़कों पर चलने वाले छोटे वाहनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इक्की-दुक्की होती है कार्रवाई
सिणधरी क्षेत्र में हो रहे बजरी के अवैध खनन रोकथाम को लेकर सिणधरी पुलिस की ओर से कभी कभार कार्रवाई करके अवैध बजरी के भरे डंपर को जब्त किया जाता है लेकिन स्थानीय उपखंड प्रशासन व तहसील प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, जिसके चलते बेरोकटोक धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है।

– जल्द आरएसी आएगी
बाड़मेर जिले में आठ चैक पोस्ट चिह्ति की गई थी। बोर्ड भी लगाए है। जल्द आरएसी के टूकड़ी आ रही है। उसके बाद स्टाफ को तैनात किया जाएगा। – भगवानसिंह, खनि अभियंता, खनिज विभाग, बाड़मेर

Hindi News / Barmer / कागजों में चेक पोस्ट, नहीं नियुक्त किए कार्मिक, जानिए पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो