scriptइकलौते पुत्र की याद में पिता ने दी बाड़मेर में 30 करोड़ की जमीन, बहन ने बनवा दिया पांच मंजिला हॉस्टल | Father Hemaram Chaudhary gave land worth 30 crores to daughter in Barmer, sister built five storey hostel in memory of brother, rajasthan news | Patrika News
बाड़मेर

इकलौते पुत्र की याद में पिता ने दी बाड़मेर में 30 करोड़ की जमीन, बहन ने बनवा दिया पांच मंजिला हॉस्टल

आठ वर्ष पहले इकलौते पुत्र विरेन्द्र के असमय ही चले जाने से पिता हेमाराम चौधरी की दुनिया वीरान हो गई। पूरे परिवार पर गमों का पहाड़ टूट गया। कुछ वक्त गुजरने के बाद परिवार के सभी सदस्यों व रिश्तेदारों ने एकराय होकर निर्णय लिया कि विरेन्द्र की स्मृति को चिरस्थायी बनाया जाएगा।

बाड़मेरMay 04, 2023 / 11:19 am

Kirti Verma

photo_6240097322696553574_x.jpg

बाड़मेर पत्रिका. आठ वर्ष पहले इकलौते पुत्र विरेन्द्र के असमय ही चले जाने से पिता हेमाराम चौधरी की दुनिया वीरान हो गई। पूरे परिवार पर गमों का पहाड़ टूट गया। कुछ वक्त गुजरने के बाद परिवार के सभी सदस्यों व रिश्तेदारों ने एकराय होकर निर्णय लिया कि विरेन्द्र की स्मृति को चिरस्थायी बनाया जाएगा। जिसके चलते विरेन्द्र चौधरी स्मृति मेमोरियल ट्रस्ट बनाया गया। पिता ने शहर की सबसे महंगी जमीन ट्रस्ट के नाम की, जिस पर बहन सुनिता ने करोड़ों रुपए खर्च कर पांच मंजिला आधुनिक छात्रावास बनवा दिया। छात्रावास तैयार हो गया है, जिसका उदघाटन 6 मई को पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के हाथों होगा।

साढ़े तीन बीघा में विरेन्द्रधाम
वन एवं पर्यारवरण मंत्री हेमाराम चौधरी के इकलौते पुत्र प्रोफेसर विरेन्द्र चौधरी की 21 मार्च 2015 को मृत्यु हो गई। पुत्र के जाने के ठीक सात माह बाद उन्होंने शहर के बीचो बीच स्थित अपनी बेशकीमती साढ़े तीन बीघा जमीन पुत्र की स्मृति में समर्पित कर दी। वर्तमान में इस जमीन का बाजार मूल्य तीस करोड़ रुपए से अधिक है। वर्ष 2016 में जमीन में कुछ पुराने कमरे बने हुए थे, जिसे जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए खोल दिया गया, जिसमें करीब 70 विद्यार्थी पढऩे लगे। अब इस जमीन पर विरेन्द्रधाम नाम से छात्रावास बन गया है।

यह भी पढ़ें

छात्रा ने पूछा आप जादूगर हैं क्या…? गहलोत बोले आज तुमने मुझे फंसा दिया

बहन ने ली जिम्मेदारी
वर्ष 2020 में हेमाराम चौधरी को कोरोना हो गया। पुत्रवधू सरोज, पुत्री सुनिता चौधरी व परिवार के अन्य सदस्य उनके पास थे। सुनिता बताती है कि उस समय पापा ने कहा कि विरेन्द्र की याद में बच्चों के लिए हॉस्टल बनाना है। पापा जमीन पहले ही दे चुके थे, लेकिन हॉस्टल नहीं बना था, इस पर मैंने तय किया कि भैया की याद में मैं पूर्ण सुविधायुक्त हॉस्टल बनवाऊंगी। अब हॉस्टल बनकर तैयार हो गया है तो ऐसे लगता है कि भैया हम सबके बीच में ही है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान सरकार को लग रहा बड़ा फटका, निजी बस ऑपरेटर्स खेल रहे खेल


आधुनिक होटल जैसा हॉस्टल
पांच मंजिला विरेन्द्रधाम में कुल 86 कमरे हैं। हर कमरे में अटैच लेटबाथ है। बाथरूम में गिजर भी है। कमरों में पलंग, गद्दे, टेबल कुर्सी, कम्प्युटर टेबल वायरिंग इत्यादि सभी आधुनिक सुविधाएं है। छात्रावास की हर मंजिल पर बड़े-बड़े सेमिनार हॉल व पुस्तकालय है। आधुनिक किचन है, जिसमें रोटियां बनाने के लिए मशीन, हॉटल्स की तर्ज पर हॉट बुफे व खाना खाने के लिए टेबल कुर्सी की व्यवस्था है। छात्रावास में सभी जाति वर्ग के जरूरतमंद व प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को वरीयता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

Hindi News / Barmer / इकलौते पुत्र की याद में पिता ने दी बाड़मेर में 30 करोड़ की जमीन, बहन ने बनवा दिया पांच मंजिला हॉस्टल

ट्रेंडिंग वीडियो